2016-02-01

High court clerk exam 2016 - Punjab & haryana High court
28 केंद्रों पर 16 हजार परीक्षार्थियों ने दी हाई कोर्ट की परीक्षा
पहली बार बायोमीट्रिक से हाजिरी के बाद हुई परीक्षा

अंबाला : जिला एवं सत्र न्यायधीश की ओर से द सेंट्रल रिक्रूटमेंट एजेंसी, पंजाब एंड हरियाणा हाई कोर्ट, चंडीगढ़ ने राज्य के जिला एवं सत्र न्यायाधीश की ओर से रविवार को हाई कोर्ट की सब ओर्डिनेट कोर्टो के लिए क्लर्को की भर्ती परीक्षा कराई गई। प्रदेशभर में इसके लिए फरीदाबाद, करनाल और अंबाला में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जिले में करीब 16 हजार परीक्षार्थियों के परीक्षा केंद्र अंबाला छावनी व अंबाला शहर में बनाए गए थे। प्रत्येक केंद्र पर एक सेक्शन जज की ड्यूटी लगाई गई थी। साथ ही चार-पांच पुलिस कर्मचारी भी तैनात रहे। वहीं, यातायात पुलिस भी दिनभर मुस्तैद रही। दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई परीक्षा दोपहर बाद ढाई बजे तक चली।


इस दौरान किसी भी केंद्र पर कोई भी अप्रिय घटना नहीं हुई और परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई। प्रदेश में पहली बार किसी परीक्षा में परीक्षार्थियों ने बायोमीट्रिक मशीन के जरिए हाजिरी लगाई।

हर परीक्षा केंद्र पर हाईकोर्ट के रिक्रूटमेंट सदस्यों (जजों) ने दौरा किया। इसके साथ ही एसपी जश्नदीप ¨सह रंधावा सहित विभिन्न प्रशासनिक अधिकारियों ने भी परीक्षा केंद्रों का बारी-बारी निरीक्षण किया। अंबाला में इस परीक्षा को संपन्न कराने की जिम्मेदारी जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश दीपक गुप्ता की रही।
हाई कोर्ट की सब ओर्डिनेट कोर्ट के क्लर्क पद की परीक्षा के लिए सुबह सात बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों को जमावड़ा लगना शुरू हो गया था। हालांकि परीक्षा दोपहर साढ़े 12 बजे शुरू हुई, लेकिन परीक्षा केंद्र में प्रवेश का समय पौन 10 बजे तक सुनिश्चित किया गया था। अंबाला में रोहतक, हिसार, झज्जर, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, करनाल व पानीपत जिले सहित अन्य जिलों के परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचे थे। बिना फोटोयुक्त पहचान पत्र के किसी भी परीक्षार्थी को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया गया। परीक्षा का शांतिपूर्ण संपन्न कराने में 203 पुलिस कर्मियों ने भी ड्यूटी दी।
परीक्षा केंद्र
एसडी विद्या स्कूल, एसडी पीजी कॉलेज, आर्य गर्ल्स कॉलेज, लार्ड महावीर जैन पब्लिक स्कूल, एसडी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, एसडी प्राइमेरी ¨वग, जीएमएन कॉलेज, एमएम सद्दोपुर फरुखा खालसा स्कूल, बीडी स्कूल, सोहन लाल डीएवी स्कूल, गुरु गो¨बद ¨सह स्कूल, डीएवी लौहार स्कूल, पीकेआर जैन स्कूल, एसए जैन माडल स्कूल, एसए जैन पीजी कॉलेज, डीआरएसडी सरगौदा कॉलेज।
इस तरह होनी है क्लर्कों की भर्ती
जिला कुल पद

सामान्य वर्ग हरियाणा एससी वर्ग के लिए
अंबाला 44 18 12
भिवानी 28 15 05
फरीदाबाद 28 15 05
फतेहाबाद 10 07 01
गुड़गांव 38 18 07
हिसार 16 09 03
झज्जर 18 08 04
जींद 23 13 04
कुरुक्षेत्र 15 08 03
करनाल 17 09 03
कैथल 11 06 02
नारनौल 17 10 03
नुह 27 14 05
पानीपत 12 08 02
पंचकूला 11 06 02
पलवल 27 14 05
रोहतक 13 07 02
रेवाड़ी 20 10 03
सिरसा 27 14 04
सोनीपत 06 04 01
यमुनानगर 17 10 03
कुल 424 223 79
इतनी दूर परीक्षा केंद्र बनाए जाने का औचित्य समझ नहीं आता। झज्जर से रात दो बजे चले थे। सुबह चार बजे बस पकड़ी तब जाकर यहां पहुंचे। नौ बजे इंट्री भी हो गई थी। बाद में पता चला कि पेपर तो साढ़े 12 बजे शुरू होगा। इस तरह बेवजह परीक्षार्थियों को परेशान किया गया।

High court clerk exam result will be here on Court website
हाई कोर्ट की रिक्रूटमेंट एजेंसी की ओर से कराई गई परीक्षा शांतिपूर्ण रही। करीब 16 हजार परीक्षार्थियों को अंबाला में पहुंचना था। इनमें से काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा नहीं दे पाए। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक अधिकारी की ड्यूटी लगाई गई थी।
दीपक गुप्ता, जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश।High court clerk exam Result www.facebook.com/teac herharyana www.teacherharyana.blogspot.in (Recruitment , vacancy , job , news)

feed

Show more