True Love is based on a deep relationship, a connection that lets you know – you can trust someone completely without any conditions. You understand them and they understand you – not perfectly, but enough that you feel invested in each other’s lives and happiness.
If you want to share your feelings of True Love to someone special then here we’re providing you the complete collection of Best True Love Status in Hindi Fonts that have the perfect words of your heart. We’ve added 2 Line Love Shayari for Whatsapp, Real Love Quotes in Hindi Characters about Pyar Mohabbat, True Love Status for Girlfriend Boyfriend, Short Love Sms, Broken Heart Status in Hindi by True Lover, Sache Pyar Ki Shayari, True Sad Status in Hindi for Alone Girls & Boys, True Love Lines in Hindi Fonts about Life.
True Love Status In Hindi
1) हमसफ़र खूबसूरत नहीं
सच्चा होना चाहिए…..!!!!
2) तेरे साथ भी तेरा था,
तेरे बिन भी तेरा ही हूँ !!
3) काश तुम मौत होती,
तो एक दिन जरूर मेरी होती
4) जिसकी सज़ा सिर्फ तुम हो,
मुझे ऐसा कोई गुनाह करना है
5) मरते तो तुझ पर लाखो होगें,
मगर हम तो तेरे साथ मरना चाहते है !
6) ज़िन्दगी बहुत ख़ूबसूरत है, सब कहते थे।
जिस दिन तुझे देखा, यकीन भी हो गया।
7) बुजदिल है वो लोग जो मोहब्बत नहीं करते
बहुत हौसला चाहिये बर्बाद होने के लिए…!!!
8) अब तो शायद ही मुझसे मोहब्बत करे कोई
मेरी आँखों मे तुम साफ़ नज़र आते हो…!!!
9) मुझे मेरे कल की फिकर आज भी नहीं है,
पर ख्वाहिश तुझे पाने की क़यामत तक रहेगी
10) मोहब्बत है मेरी इसीलिए दूर है मुझसे,
अगर जिद होती तो शाम तक बाहों में होती.
11) कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता….।।
12) खुद मे हम कुछ इस कदर खो जाते है
सोचते है आपको तो आप ही के हो जाते है.!!
13) हजारो बार ली हैं तलाशियाँ तुमने मेरे दिल की
बताओ कभी कुछ मिला है तुम्हारे सिवा !!!!
14) तुम जिन्दगी में आ तो गये हो मगर ख्याल रखना
हम ‘जान’ दे देते हैं मगर ‘जाने’ नहीं देते !!
15) कभी रजामंदी, तो कभी बगावत है इश्क,
मोहब्बत राधा की है, तो मीरा की इबादत है इश्क..!!
16) सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो,
मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है !
17) होता अगर मुमकिन, तुझे साँस बना कर रखते सीने में
तू रुक जाये तो मैं नही, मैं मर जाऊँ तो तू नही….!!!
18) मोहब्बत किससे और कब हो जाये अदांजा नहीं होता
ये वो घर है, जिसका दरवाजा नहीं होता..!!
19) ये दिल ही तो जानता हैं मेरी पाक मोहब्बत का आलम
के मुझे जीने के लिए सांसो की नहीं तेरी ज़रूरत हैं…!!!
20) जिस्म से होने वाली मुहब्बत का इज़हार आसान होता है
रुह से हुई मुहब्बत को समझाने में ज़िन्दगी गुज़र जाती है..!!
Sad True Love Status in Hindi by Broken Heart
1) अजीब दस्तूर है, मोहब्बत का,
रूठ कोई जाता है, टूट कोई जाता है
2) है कोई वकील इस जहान में,
जो हारा हुआ इश्क जीता दे मुझको!!
3) अभी तो इश्क़ हुआ है…
मंज़िल’ तो मयखाने में मिलेगी…!!!
4) मेरी नीम सी ज़िन्दगी शहद कर दे
कोई मुझे इतना चाहे की हद कर दे..!!
5) इश्क का जिसको ख्वाब आ जाता है
समझो उसका वक़्त खराब आ जाता है.!!
6) कितनी अजीब है मेरे अन्दर की तन्हाई भी
हज़ारों अपने हैं मगर, याद तुम ही आते हो..!!
7) कल रात बरसती रही सावन की घटा भी
और हम भी तेरी याद में दिल खोल के रोये.!!
8) गरीबी जब दरवाजे से अन्दर आती है..तब
प्यार और मोहब्बत खिड़की से बाहर चले जाते हैं
9) मोहब्बत ख़ूबसूरत होगी किसी और दुनियाँ में
इधर तो हम पर जो गुज़री है हम ही जानते हैं..!!
10) मोहब्बत का कोई रंग नही फिर भी वो रंगीन है
प्यार का कोई चेहरा नही फिर भी वो हसीन हैं|
11) ऐसा नहीं की मेरे दिल मे तेरी तस्वीर नहीं थी
पर हाथो मे तेरे नाम की लकीर नहीं थी….!!
12) आज भी एक सवाल छिपा है दिल के किसी कोने मैं
की क्या कमी रह गई थी तेरा होने में…????
13) खेलने दो उन्हे जब तक जी न भर जाए उनका,
मोहब्बत चार दिन कि थी तो शौक कितने दिन का होगा
14) वो बड़े ताज्जुब से पूछ बैठा मेरे गम की वजह..
फिर हल्का सा मुस्कराया, और कहा, मोहब्बत की थी ना.??
15) दिल तो करता है ज़िन्दगी को किसी कातिल के हवाले कर दू
जुदाई मे युं रोज़ रोज़ मरना अब मुझे अच्छा नहीं लगता..!!
So guys this is the collection of Short Hindi Love Statuses for you, we hope that you liked all statuses and will share it with your friends & facebook also. If you want some more true article then just check out our website TrueStaus.in