2016-12-18

Online scam websites!

Online scam websites! Phishing websites spoof 26 banks in India and trying to steal customer confidential details बैंकों की सूचनाएं ये फिशिंग वेबसाइट चुरा रही हैं



Online scam websites

प्रिय मित्रों आज हम आपको कुछ ऐसी Online scam websites की  जानकारी बता रहे है जो शायद आपने अभी तक जानी नहीं होगी। जी हां दोस्तो यह जानकारी आपको जानना बहुत ही जरूरी है यदि आप DIGITAL PAYMENTS को सपोर्ट करते है, ऑनलाइन cashless payment (transactions) options का इस्तेमाल करते है या किसी भी रूप से आप अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड व इंटरनेट बैकिंग को प्रयोग करते है।

इंटरनेट का इस्तेमाल लगातार बढ़ता जा रहा है ऐसे में आजकल स्केम, नकली वेबसाइट, आपके आॅनलाइन भुगतान में सेंध लगाकर चोरी करने वाले अपराधी भी लगातार बढ़ते जा रहे है। अतः आपको आॅनलाईन में बहुत ही सतर्क रहना आवश्यक है। समय समय पर हमारे द्वारा प्रस्तुत जानकारियां आपके लिए ज्ञानवर्द्धक हों ऐसा हम प्रयास करते रहते है। आगे पढ़िये पूरी जानकारी...

इस आर्टिकल में आप जानेंगे उन वेबसाईट के बारे में जो आजकल लोगों की गोपनीय सूचनाएं चुरा रही है। अमेरिका स्थित साईबर सिक्योरिटी कंपनी FireEye (a cyber security company) ने साइबर अपराधियों द्वारा तैयार किये गये malicious phishing scams websites खोजने का दावा किया है। ये ही वे websites है जिन्होंने हाल ही में 26 भारतीय बैंकों के ग्राहकों की व्यक्तिगत सूचनाएं चुराई थी।

यहां आपको FireEye security researchers द्वारा पकड़ी गई इन दोनों cheater domain के नाम बता रहे है। ये दोनों वेबसाईट same attacker द्वारा secure payment gateway की जानकारी देकर असली वेबसाईट की तरह तैयार की गई थी।

(1) csecurepay[.]com - (Registered in October 2016)

(2) nsecurepay[.]com - (Registered in August 2016)

"दरअसल इन websites को online payment transfer or payment gateway के रूप में बनाया गया था। ये वेबसाईट कुछ इस प्रकार design की गई है कि सामान्य व्यक्ति आसानी से जाल में फंस जाते थे और अपनी व्यक्तिगत सूचनाएं इन वेबसाईट पर दर्ज कर देते थे।"

आपको बता दें की लोगों से जानकारिया इस कदर भरवाई जाती थी जैसे कोई द्वारा सूचनाएं trusted payment gateway websites द्वारा ली जा रही हों। Phishing attack के तहत सभी जरूरी व्यक्तिगत सूचनाएं जैसे बैंक का नाम, ग्राहक का नाम, खाता संख्या, मोबाईल नंम्बर, ओटीपी (OTP-one time password) व ईमेल की सूचना एक बार सभी सूचनाए सफलतापूर्वक डालने के बाद customers (users) को login failed message दे देते थे, जिससे customers को लगे कि ये login problem हो रही है।

यह जानकारी आपको इसलिए दी जा रही है कि आप भी इस तरह की झूठी, नकली, जाली वेबसाईटों से सतर्क रहें। हमेंशा secure and trusted payment gateway वाली  वेबसाईट का प्रयोग करें। हम जल्दी ही आपके लिए एक ऐसा आर्टिकल लेकर आ रहे है जो आपको भारत व सभी देशों में ecure and trusted payment gateway उपलब्ध कराते है, उनकी सूची आप प्राप्त कर सकेंगे।

निवेदन: कृपया अपने comments के माध्यम से अपनी राय बताना ना भूलें। दोस्तों आप से निवेदन है कि यदि आप हमारे द्वारा प्रस्तुत कि जा रही जानकारियों को पसंद करते है तो कृपया शेयर करना ना भूले।

फिलहाल के लिए बस इतना ही नये आर्टिकल के साथ शीघ्र फिर हाजिर होते है कुछ देर बाद तब तक के लिए नमस्कार।

Show more