2016-12-13

Hello Readers. Today we are here with as a better career option for our readers after graduation in Luxury Brand Management Courses, Career Prospects, Salary and College Details in India.

In this article you read and learn more about luxury brand management courses, jobs, MBA in India.

आज हम आपको बताने जा रहे है ब्रांड मैनेजमेंट कोर्स के उस सहायक कोर्स के बारे में की इस फील्ड में कौन-कौन से कोर्स होते है? यह कोर्स कौन-कौन से संस्थान (institutes/colleges) करवाते है। इस कोर्स को करने के लिए क्या शैक्षणिक योग्यताएं (Academic Qualifications) होना necessary है। इस कोर्स को करने के बाद आप कितनी Salary प्राप्त कर सकते है व कितने avenues of employment आप पा सकते है। Because ये कोर्स नया है तो जाहिर सी बात है कि इसके कुछ Special Benefits भी आपको मिलेंगे आदि तो चलिए दोस्तो आगे पढ़िये।



Luxury Brand Management Course Details

Do you have any questions? like - I have completed my graduation with Bachelors in Design, now i am planing to pursue masters degree. How are the jobs and, particularly, salaries like after completion of masters degree in Luxury Brand Management Course? then you find best answers here.

Know about Luxury Brand Management Career, Courses, Colleges details in India

Graduates of the Master in Luxury Brand Management program may launch a career as a luxury brand manager, product manager, marketing manager, brand manager, or communications/PR manager. They may work for fashion brands or design agencies, or they may choose to start their own branding and marketing consultancy.

Luxury brand management career branding लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट से कॅरियर ब्रांडिंग

दोस्तों अगर आपको लगता है कि आप Luxury Brands को अच्छी तरह से manage कर सकते हैं तो आप इस फील्ड में बहुत ही good career बना सकते हैं। future को देखते हुए लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट में debut करियर की शुरूआत करके good employment के अवसरों को प्राप्त कर सकते है। Luxury Brand management as a specialization stream started globally in 1990.

MBA in Luxury Brand Management

अन्य प्रबंधन संबंधी कोर्स के जैसे ही ब्रांड मैनेजमेंट के कोर्स ग्रेजुएशन (graduation) और पोस्ट ग्रेजुएशन (post graduation) स्तर पर कराए जाते हैं। Big brands भी innovating और अपने traditional domains के परे new markets तलाश रहे हैं। ब्रांड मैनेजमेंट में एमबीए की popular डिग्री आपको luxury industry में करियर बनाने में बहुत मदद कर सकती है। ब्रांड मैनेजमेंट की एक सहयोगी कोर्स भी है जिसे लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट कहते हैं। इसमें अंतरराष्ट्रीय फैशन ब्रांडों का प्रबंधन किया जाता है। MBA in Luxury Brand Management प्रमुख कोर्स है जिसे कई National and international university कराते हैं। इस विषय में सर्टिफिकेट (certificate) और डिप्लोमा कोर्स (diploma course)  भी आप कर सकते हैं।

Greater demand for luxury products : ब्रांड मैनेजमेंट ब्रांड के management से जुड़ा होता है और यह cocksure करता है कि ब्रांड (brand) की छवि में ग्राहकों (Customers) को उसकी good qualities दिखाई दें।

ब्रांड मैनेजमेंट एक बहुत ही Challenging Career Field है, जिसमें Job opportunities की कमी नहीं है। अगर आपके अंदर सौंदर्यबोध (aesthetic sense) है तो लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट आपके लिए good career हो सकता है।

India में जिस तरह से दिनोंदिन Luxury Market विकसित हो रहा है, उसे देखते हुए इस क्षेत्र में trained रिटेल और service के professional के लिए बहुत मौके ही मौके हैं। आज का time ऐसा है कि ‘जो दिखता है, वही बिकता है’। ऐसे में सभी small and big companies अपने प्रोडक्ट को आगे बढ़ाने की जुगत (sleight) में लगी हैं। कंपनियां जमकर Branding कर रही है और इन कामों को बखूबी अंजाम देने का काम कर रहे है कंपनी के Brand manager and Brand Management team। ब्रांडिंग के बढ़ते इस्तेमाल ने ब्रांड मैनेजमेंट Youth के लिए एक बहुत ही best career option के रूप में उभारा है। इन्हीं में से एक है पीजी डिप्लोमा इन लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट (PG Diploma in Luxury Brand Management) का कोर्स।

Best Career growth in the luxury brand management career prospects

Post Graduate Diploma in Luxury Brand Management अपनी तरह का अनूठा और बिल्कुल new course है। Retail की जरूरते बढ़ रही हैं लेकिन luxury brand management में Skilled People की बेहद shortage है। यह एक शानदार रोजगार का क्षेत्र है, जहां career prospects की कमी नहीं है। मौजूदा Global Environment को देखकर पता चलता है कि आने वाले समय में इस sector में असीम रोजगार की संभावनाएं है। यह course उन युवाओं के लिए के लिए एक Successful launch pad है, जो Luxury brands के साथ बेहतर कॅरियर बना सकते है।

Best Career in luxury brand management - पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट (Post Graduate Diploma in Luxury Brand Management) का कोर्स करने वाले Skilled Students लग्जरी सेल्स एडवाइजर (Luxury Sales Advisor), विजुअल मर्चेंडाइजर, लग्जरी इवेंट प्लानर (Luxury Event Planner), ब्रांड हेड (Brand Head), ब्रांड मैनेजर (Brand Manager) आदि बन सकते है। इनके अलावा fashion और Luxury Consultant या Wardrobe Manager सहित अनेक पदों हेतु job प्राप्त कर सकते है।

Qualification - योग्यता

इस course में प्रवेश (entrance/admission) लेने के लिए graduate होना necessary है। साथ ही इस कोर्स को करने वाले Students की Luxury and Management में रूचि (interest), दिलचस्पी होना भी बहुत ही must है। वे स्टूडेंट्स जिनकी Personality और Communication Skills अच्छी है, वे इस field में एक Successful career बना सकते है। Foreign language की जानकारी भी आपके लिए काफी helpful साबित हो सकती है।

Qualities that-ज़रूरी गुण

Brand Manager बनने के लिए आपमें Motiveted और Great responsibilities के लिए तैयार रहना चाहिए।

Good communication skills होना भी बेहद ज़रूरी हैं।

Supervision problem solving और Planning Skills का होना भी बेहद ज़रूरी हैं।

Something different -कुछ हटकर है

Retail में Luxury Sector 20 प्रतिशत तक की वार्षिक दर से आगे बढ़ रहा है। वर्ष 2020 तक इस field में लगभग 28 लाख लोगो को रोजगार मिलने की expectation जताई जा रही है। Automobile, Jewellery, Watches, Real estate, Travel and Tourism में Opportunities मिलेगी। अभी इस सेक्टर में सबसे बड़ी Problem, Skilled People की है।

Highest and  Lowest Luxury Brand Management Salary in India

इस course के पूरा होने के बाद Students को अलग-अलग कंपनियों में internship के लिए भेजा जाता है जिसमें बतौर stipends 15 से 25 हजार रूपये मिलते है। कोर्स को पूरा करने के बाद अगर आप job के लिए जाते है तो Starting salary monthly 40 से 50 हजार के लगभग हो सकती है। experience व Working Style के आधार पर आपकी salary में Growth होती है। यह वेतन Job location, Individual skills और Other criteria के हिसाब से determined होता है। आप सभी जानते है कि कभी भी किसी कंपनी में highest Salary और lowest salary का नियम नहीं होता है। ये सब कुछ अपनी योग्यता व स्किल पर निर्भर करता है।

For the course details, College details, you can apply on their official website.

इंडियन रिटेल स्कूल, नई दिल्ली
www.indianretailschool.com

लग्जरी कनेक्ट बिजनेस स्कूल, गुडगांव, हरियाणा

www.icbs.edu.in

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड स्टडीज, मुबंई

www.ismsedu.com

सिम्बायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, पुणे

www.sms.edu

जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च एंड इंटरप्रेन्योरषिप, बंगलुरू, कर्नाटक

www.xime.org

All Upcoming Search Terms as follows:

Luxury brand management courses in Mumbai

Luxury brand management courses in Delhi

MBA in luxury management in India

Best jobs after luxury brand management

Dear readers for more details on latest trends in luxury and education please bookmark this page and stay tuned for more updates. Thank You--- Team Meritmock

Show more