How to Get Free Reliance Jio Sim for all 4G Phones : इस Free Reliance Jio Sim Card पर लोग कैसे कैसे प्रश्न कर रहे है वो आप यहां देख सकते है। Must Know Some Point about Reliance Jio SIM 4G Services here. How to Get Free Reliance Jio Sim for all 4G Phones, How To Activate Reliance JIO SIM On Any 4G Phone With Unlimited Data & Call (GUIDE), HOW TO GET JIO SIM?, JIO PREVIEW OFFER, How to Generate Bar code On Any Android Phone For Reliance Jio Sim After 5th Sept (Updated), How to generate Jio bar code for any 2G/3G/4G phones these all are Real Method and 100% working method. इसलिए आज हम आपके लिए एक स्पेशल पोस्ट तैयार करके लाये है जो शायद आपके लिए ज्ञानवर्द्धक होगी। आप अपनी प्रतिक्रिया कमेंट के माध्यम से जरूर बतायें।
Free Reliance Jio Sim Card
दोस्तों इस पोस्ट में हमने आपको बताया है कि कि कैसे आप Reliance Jio Sim ले सकते है अपने 4G enabled phone के लिए। वैसे तो आपने बहुत पहले से ही Reliance Jio के बारे में सुना होगा लेकिन हमेशा से ही इसमें कोई ना कोई catch था मगर अभी Reliance ने officially jio preview offer हरेक 4G enabled phone के लिए कर दिया है। जहां पर आप किसी भी phone के लिए एक free Jio SIM ले सकते है और इस offer को use कर सकते है। हमें उम्मीद है कि आप भी अपने लिए एक Jio SIM ले सकते है
How to Get Free Reliance Jio Sim पर आगे बढ़ते है दोस्तो - हम आपके लिए लेकर आये है Some Point about Reliance Jio SIM 4G Services जानकारी का खजाना और आप जानेंगे "Reliance 4G SIM" के बारे में विस्तार से तो चलिए दोस्तो शुरूआत करते है-
दोस्तो आज हम आपके लिए लेकर आये है जानकारी का खजाना और उस खजाने का नाम है । मित्रों ये तो आपको पता ही है कि आज हर तरफ की चर्चा सुनने को मिल जाती है लेकिन हम इस पोस्ट के माध्यम से कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां जो आपके लिए जरूरी है उनको बता रहे है। बाजार से लेकर, सोशल मिडिया, टीवी, यू ट्यूब आदि पर हम काफी कुछ सुन और देख चुके है। जो बाते हमने अब तक इस बारे में देखी और समझी है वो सभी बाते आप पाठकों को भी बताने जा प्रयास कर रहे है।
एक बात तो दोस्तो यहां तय लग रही है कि Jio Digital Life इस जानकारी को पढ़कर आप यह जान पायेंगे और तय कर पायेंगे की आपको Reliance Jio SIM Use करनी चाहिए या नही? हम तो कहेंगे साथियों off course आपको ये sim card use करनी चाहिए। तो जान लिजिए क्यो?
यह Reliance Jio Infocomm Limited (RJIL) जोकि Mobile network operator company है की ओर से free में मिलने वाला अन्य मोबाईल फोन sim card की तरह ही एक सिम कार्ड है जो आपको मुक्त में मिलता है। यह का सिम कार्ड केवल LTE compatible handset में ही कार्य करता है अतः आपको इसके लिए अच्छी क्वालिटी वाला 4g technology mobile phones खरीदना पडेगा। इसको लेने के लिए आपको केवल अपना identity card (ID card) देना होता है। इस sim card को आप लेकर अपने 4g mobile phones में 31 दिसम्बर 2016 तक Free में प्रयोग कर सकते हैं और 31 दिसम्बर 2016 के बाद आपको Reliance Jio Infocomm Limited (RJIL) के 4G Plans नियमानुसार recharge कराने होंगे।
ताजा समाचार अपडेट : Jio extend offer 31 march 2017 : दोस्तो आपको बता दें कि पहले जो jio sim welcome offer की तारीख 31.12.2016 थी उसे बढ़ाकर 17 अब तक कर दी है। इस हेतु आप यहां ये समाचार Jio to extend welcome offer till March 2017 भी पढ़ सकते है।
Viral News Such : दोस्तो हमारे यह सुनने में आया है कि कई Reliance Retail's, रिलायंस डिजिटल स्टोर, Reliance Mobile Store पर लोगो से इस Free SIM Card के कुछ पैसे मांगे जा रहे है जैसे 200, 500 या 700 रूपये तो आपको बता दें कि Reliance की तरफ से ये बिल्कुल free sim है और आपको पर किसी भी प्रकार की कोई राशि नहीं देनी है।
अगर आप 31 दिसम्बर 2016 के बाद में recharge नहीं कराना चाहते है तो कोई बात नहीं आप अपने सिमकार्ड को use ही मत कीजिए अन्य सिम कार्ड की तरह या तोड़ दीजिए आप स्वतन्त्र है और प्रयोग करना और नहीं करना तो सब कुछ आपके उपर ही निर्भर करता है। कम्पनी की ओर से इसके लिए कोई नियम नहीं है। अतः आपको घबराने की कोई जरूरत नहीं है।
Know about Unlimited Jio 4G Data Offer and Internet Speed
यहां हम आपको Unlimited Jio 4G Data Offer के बारे में एक जानकारी बता रहे है। आप Reliance Jio SIM 4G के द्वारा Unlimited data access + unlimited calls कर सकते है जिसके लिए Reliance 4G plans के तहत आपको Reliance Jio Official Website के द्वारा एक समय नियत किया गया है जो रात को 2 बजे से 5 बजे तक के बीच होता है। इस समय में आप Reliance Jio SIM से कर सकते है।
आप इस सिम द्वारा आप एक दिन में अन लिमिटेड नहीं केवल 4 जीबी तक के Data access कर सकते है और वो भी 4G Speed में। ध्यान रहे जैसे ही आपका ये 4GB Data खत्म होता है आपकी Internet speed 4G Speed से कम होकर 128Kbps में हो जायेगी। इसका मतलब ये हुआ की हम पूरे महिने में 30 दिनों के हिसाब से केवल 120 GB Data ही 4G Speed पर Use कर पाते है।
Know facts about Reliance Jio 4G SIM for free
दोस्तो कुछ लोगो के मन में अभी भी यह सवाल है कि Reliance 4G SIM का प्रयोग करने के बाद हमारा sim card slot lock हो जाता है और हम उस sim card slot में अन्य कम्पनी का सिम कार्ड प्रयोग नहीं कर सकते है तो ये केवल अफवाह है आप अपने Reliance 4G वाले फोन में यदि इस सिम कार्ड को नहीं चाहते है और कोई अन्य network company के सिम कार्ड का प्रयोग करना चाहते है तो आप ऐसा कर सकते है।
अगर आप Free Reliance Jio वाली Sim लेना चाहते है तो आपको अपने नजदीकी Reliance Mobile Store पर अपने 2 Photo व ID card के साथ जाना होगा। ऐसा करके आप भी पा सकते है Reliance Jio Sim का एक Free sim card.
हां दोस्तो यह जरूर सही है कि इस कार्ड में Calling व messaging के कुछ issues आ रहे है लेकिन इन्हें अतिशीघ्र दूर कर दिया जायेगा ऐसा हम मानते है।
कुछ लोगों के मन में अभी भी यह सवाल है कि Reliance 4G Jio SIM Free मिल रहा है तो इसमें कुछ गड़बड़ होगी। तो आपको बता दे कि यहां ऐसी कोई भी गड़बड़ हमें नजर नहीं आ रही है क्योंकि हर कंपनी के product को promote करने के अपने अलग-अलग तरीके होते है और ये भी Reliance Jio Infocomm Limited (RJIL) की तरफ से अपने प्रोडक्ट को promote करने का एक promote special offers है।
Jio Digital Life की कुछ खास बाते जो आप यहां देख सकते है-
Best 4G network with the lowest data rates globally
LYF devices starting Rs. 2,999/-
Complimentary Jio Apps worth Rs. 15,000/-
Instant Aadhaar card based activations
Free voice calls
No complex telecom charges
Jio simple 4G Tariff Plans
Special discounts for students
Enterprise-friendly solutions and plans
India's first ever platinum 4G service
पाठकों आप How to Get Reliance Jio Sim Without Lyf Phone पर जानकारी आप यहां से भी ले सकते है।
About us : Hello Readers - Meritmock is an Educational Portal in India, where you will find Quiz, Study Notes, IBPS Guide Tips & Tricks, technological news in Hindi & English, New Article is Posted Everyday :)