2016-03-01

Exam-Oriented-Current-Affairs-for-the-Month-of-February-2016-www.KICAonline.com

Exam Oriented Current Affairs for the Month of February 2016-www.KICAonline.com

Top Headlines – 01.03.2016

1. Shri Dinesh Sharma, Additional Secretary, Department of Economic Affairs, Ministry of Finance and India’s Governor to the International Fund for Agriculture Development (IFAD).

वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आर्थिक मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव श्री दिनेश शर्मा अंतरराष्ट्रीय कृषि विकास कोष (आईएफएडी) की संचालन परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित हुए।

2. Prime Minister Narendra Modi appointed Shri Vinod Rai, Former CAG of India, as the Chairman of Banks Board Bureau.

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व कैग प्रमुख श्री विनोद राय को बैंक्स बोर्ड ब्यूरो का अध्यक्ष नियुक्त किया।

3. Most Prestigious Oscar awards for cinema were announced for the year 2016. Leonardo DiCaprio won the Best Actor Award for “The Revenant” and Brie Larson won the Best Actress Award for “Room”.

सिनेमा के लिए सबसे प्रतिष्ठित ऑस्कर अवॉर्ड 2016 का ऐलान किया गया। लियोनार्डो डिकैप्रियो का ‘‘द रेवनैंट’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता और ब्री लार्सन को ‘‘रूम’’ के लिए सर्वश्रेष्ठ सह अभिनेत्री का ऑस्कर पुरस्कार मिला।

4. Indian Sound Designer Resul Pookutty became the first Asian to win the award for best sound for documentary “India’s Daughter” at the coveted Motion Picture Sound Editors’ 63rd annual Golden Reel Awards

भारतीय साउंड डिजाइनर रेसुल पुकुट्टी को चर्चित ‘डॉक्यूमेंट्री इंडियाज‘ डॉटरके लिए मोशन पिक्चर्स एडिटर्स 63वें वार्षिक गोल्डन रील अवार्ड से नवाजा गया है। ये अवार्ड जीतने वाले वे पहले एशियन बन गए हैं।

5. South Indian Actor-comedian Kumarimuthu died. He was 77.

दक्षिण भारतीय अभिनेता-कॉमेडियन कुमारीमुथू का निधन हो गया। वह 77 वर्ष के थे।

6. Switzerland tennis Player and World number four Stan Wawrinka defeated Marcos Baghdatis to win the Dubai Tennis Championship.

स्विट्जरलैंड के टेनिस खिलाड़ी और दुनिया के चौथे वरीयता प्राप्त स्टान वावरिंका ने मार्कस बघदातिस को हरा दुबई टेनिस चैंपियनशिप का खिताब जीता।

7. Finance Minister, Arun Jaitley presented the Union Budget for 2016-17. The Union Budget 2016-17 is based on ‘Transform India’.

वित्त मंत्री अरूण जेटली ने वर्ष 2016-17 का बजट पेश किया। वर्ष 2016-17 का आम बजट ‘ट्रांस्फार्म इंडिया’ पर केन्द्रित है।

Top Headlines – 29.02.2016

1. The Union Home Minister Shri Rajnath Singh inaugurated Integrated Operations Control Room (IOCR), Bhaskaracharya Institute for Space Applications and Geo Informatics (BISAG) & Tele-medicines projects.

केन्द्री य गृहमंत्री श्री राजनाथ सिंह ने समेकित ऑपरेशन नियंत्रण कक्ष (आईओसीआर), भस्कारराचार्य इंस्टीपट्यूट फॅार स्पेrस एप्लीरकेशन एंड जियो इंफोरमेटिक्सय (बीआईएसएजी) और टेली मेडिसिन परियोजना का उद्घाटन किया।

2. The Afghan passport has been identified as the least powerful in the world and the German Passport is the most powerful passport in the world for third year in row. Indian Passport has been placed at 48th position in the list of 50 Most Powerful Passports in the world.

अफगान पासपोर्ट को दुनिया में सबसे कमजोर पासपोर्ट माना गया है, जबकि जर्मन पासपोर्ट लगातार तीसरी बार सबसे शक्तिशाली पासपोर्ट करार दिया गया है। भारतीय पासपोर्ट को 50 सबसे शक्तिशाली यात्रा दस्तावेजों की सूची में 48वें पायदान पर रखा गया है।

3. Gianni Infantino of Switzerland has been elected as the President of World football’s governing body (FIFA). He will replace 79 years old Sepp Blatter. Gianni is also the General Secretary European Governing body (UEFA).

स्विट्जरलैंड के जियानी इनफैनटिनो फुटबॉल की विश्व नियामक संस्था (फीफा) के नए अध्यक्ष चुने गए हैं। जियानी 79 वर्षीय सैप ब्लाटर की जगह लेंगे। जियानी यूरोपियन गवर्निग बॉडी (यूईएफए) के महासचिव भी हैं।

4. President Pranab Mukherjee launched country’s largest conservation project and Kerala’s first green project ‘Muziris Heritage project’ at the oldest port town, about 50 km from Kochi.

राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने केरल में कोच्चि से 50 किलोमीटर दूर सबसे पुराने बंदरगाह शहर कोडुंगल्लूर में देश की सबसे बड़ी संरक्षण परियोजना और केरल की पहली हरित परियोजना ‘मुजिरिस विरासत परियोजना’ का शुभारंभ किया।

5. Bollywood actor Ranveer Singh will be awarded with the Master Dinanath Mangeshkar Award.

बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को दीनानाथ मंगेश्कर पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा।

6. Malyalam Filmmaker Rajesh Pillai died. He was 41.

मलयालम फिल्मकार राजेश पिल्लई का निधन हो गया। वह 41 साल के थे।

7. The Academy of Science Fiction, Fantasy and Horror Films has nominated India’s mega-budget film “Baahubali: The Beginning” for the 42nd Saturn Awards under five categories.

एकेडमी ऑफ साइंस फिक्शन, फैंटेसी एंड हॉरर फिल्म्स ने भारत की बड़े बजट की फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को 42वें सैटर्न अवॉर्ड के लिए पांच वर्गो में नामित किया है।

8. Uttarakhand’s Gurmeet Singh turned out to be the winner as a record number of seven Indian 20 km race walkers bettered the Rio Olympics qualifying standards on a fast Jaipur course in the National Championships.

उत्तराखंड के गुरमीत सिंह ने राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 20 किमी पैदल चाल का स्वर्ण पदक जीता जबकि रिकार्ड सात भारतीय रियो ओलंपिक का क्वालीफाइंग स्तर हासिल करने में सफल रहे।

9. According to the Economic Survey 2015-16, India is far from being a full tax-paying democracy with about 5.5 per cent of the people who earn paying tax and only 15.5 per cent of the net national income being reported to the tax authorities.

आर्थिक सर्वेक्षण 2015-16 के अनुसार, भारत केवल लगभग 5.5 प्रतिशत कर देने वाले लोगों के साथ, पूर्ण कर का भुगतान करने वाले लोकतंत्र से अभी बहुत दूर है, और शुद्ध राष्ट्रीय आय का केवल 15.5 प्रतिशत ही कर अधिकारियों को सूचित किया जाता है।

TOP HEADLINES – 26.02.2016

1.     The total number of billionaires from India has risen to 111, consolidating the country’s third position after China and the US and Industrialist Mukesh Ambani remains India’s richest person according to Hurun Global Rich List 2016.

हुरन ग्लोबल रिच लिस्ट 2016 के अनुसार भारत में अरबपतियों की संख्या बढ़कर 111 पर पहुंच गई है। इस तरह अरबपतियों की संख्या के मामले में भारत अब चीन और अमेरिका के बाद तीसरे स्थान पर है। उद्योगपति मुकेश अंबानी भारत के सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

2.     Tennis star Sania Mirza, Indian cricketer Virat Kohli and top-seeded badminton player Saina Nehwal lead the pack of over 50 Indians in Forbes’ inaugural list of top “promising young leaders and game changers” under the age of 30 in Asia.

टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, बल्लेबाज विराट कोहली और शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल एशिया के 30 वर्ष से कम आयु के ‘होनहार युवा नेताओं एवं उद्यमियों’ की फोर्ब्स की पहली सूची में शामिल 50 से अधिक भारतीयों में शीर्ष पर रहे।

3.     Gujarat-cadre IAS officer Atanu Chakraborty was appointed as Director General, Directorate General of Hydrocarbons (DGH), Oil Ministry’s technical advisory arm for exploration and production.

गुजरात कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अतनु चक्रवर्ती को हाइड्रोकार्बन महानिदेशालय (डीजीएच) का महानिदेशक नियुक्त किया गया। यह पेट्रोलियम मंत्रालय की उत्खनन एवं उत्पादन की तकनीकी सलाहकार इकाई है।

4.     Railway Minister Suresh Prabhu presented the Rail Budget 2016-17 in Lok Sabha. Union Minister for Railways, Suresh Prabhu has accounced a 33% sub-quota for women under all reserved categories in the 2016 Railway Budget.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने लोकसभा में रेल बजट 2016-17 पेश किया। रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेल बजट 2016 में सभी आरक्षित श्रेणियों के तहत महिलाओं के लिए एक 33% उप-कोटा की घोषणा की है।

5.     With an aim to discourage cash transactions, the Union Cabinet approved withdrawal of surcharge, service charge and convenience fee on card and digital payments.

नकद लेनदेन को हतोत्साहित करने के लिए केंद्रीय मंत्रिमंडल ने कार्ड और डिजिटल भुगतान पर अधिभार, सेवा कर और सुविधा शुल्क समाप्त करने का फैसला किया।

6.     The Union Cabinet gave approval to shipping ministry’s proposal for provision and operationalisation of credit of $150 million from EXIM Bank for development of Chabahar Port in Iran.

सरकार ने ईरान के साथ समुद्री व्यापार को बढ़ावा देने के लिए उसके चाबार बंदरगाह के विकास के वास्ते 150 मिलियन की मदद मंजूर की। ईरान सरकार को यह राशि आयात निर्यात बैंक के जरिए दी जाएगी।

7.     The Union Cabinet has given its approval for signing of an Agreement between India and Maldives for the avoidance of double taxation of income from international air transport.

सरकार ने मालदीव के साथ अंतरराष्ट्रीय वायु परिवहन से प्राप्त आय पर दोहरे कर से बचाव के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर करने को मंजूरी दे दी।

8.     Indian batsman Yuvraj Singh completed 1000 runs in T20 Internationals. Yuvraj Singh became the fourth Indian after Suresh Raina, Virat Kohli, and Rohit Sharma to score 1,000 runs in Twenty20 Internationals.

भारतीय बल्लेबाज युवराज सिंह ने ट्वंटी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 1000 रन पूरे कर लिए हैं। युवराज यह उपलब्धि हासिल करने वाले विराट कोहली, सुरेश रैना और रोहित शर्मा के बाद चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं।

9.     Japanese car manufacturer Nissan named Indian cricketer Rohit Sharma as their new global ambassador.

जापान की कार निर्माता कंपनी निसान ने भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी रोहित शर्मा को अपना ग्लोबल एंबैसडर नियुक्त किया।

10.  Veteran Pakistan actor Habib-ur-Rehman died in Lahore. He won Nigar Award for Aadmi (1958), Surayya (1961) and Lifetime Achievement Award.

पाकिस्तान के मशहूर फिल्म अभिनेता हबीब-उर-रहमान का लाहौर में निधन हो गया। उन्होंने आदमी (1958), सूर्या (1961) के लिए निगार पुरस्कार और लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड जीता।

Top Headlines – 25.02.2016

1. The Indian economy is expected to grow at 7.4% in the current fiscal, slightly lower than 7.6% projected in advance estimates of Central Statistics Office, industry body FICCI said.

उद्योग निकाय फिक्की ने कहा है कि, मौजूदा वित्त वर्ष में अर्थव्यवस्था की दर 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है, यह सीएसओ के अनुमान 7.6 प्रतिशत से कम है।

2. RBI has extended the currency swap arrangement to SAARC nations till November 14, 2017. Under the arrangement, RBI will be offering swap arrangement up to an overall amount of USD 2 billion both in foreign currency and Indian rupee.

रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने दक्षेस देशों के साथ मुद्रा अदला-बदली व्यवस्था की अवधि 14 नवंबर 2017 तक बढ़ा दी है। इसमें विदेशी मुद्रा और भारतीय रुपये में दो अरब डॉलर तक की अदला-बदली की व्यवस्था है।

3. Former Chief Justice of India Justice H. L. Dattu was selected as the next Chairperson of the National Human Rights Commission.

देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश एच. एल. दत्तू को राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग का अगला प्रमुख चुना गया।

4. Distinguished Scientist K. N. Vyas took over as the Director of Bhabha Atomic Research Centre (BARC). He succeeded Sekhar Basu, Chairman, Atomic Energy Commission and Secretary to the Government of India, Department of Atomic Energy.

वैज्ञानिक के. एन. व्यास भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बीएआरसी) का नया निदेशक नियुक्त। उन्होंने परमाणु ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष एवं परमाणु ऊर्जा विभाग के सचिव शेखर बासु से पद का कार्यभार संभाला।

5. Justice Dinesh Maheshwari of Lucknow bench of the Allahabad High Court sworn-in as the chief justice of the Meghalaya High Court.

इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति दिनेश माहेश्वरी ने मेघालय उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ ली।

6. The Assam Cabinet approved the detailed project report (DPR) for a Mass Rapid Transit System (MRTS) for Guwahati. The cabinet also gave green signal to setting up of the Guwahati Metro Rail Corporation Limited.

असम सरकार ने मास रैपिड ट्रांजिट सिस्टम के तहत गुवाहाटी के लिए मेट्रो रेल के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) के लिये मंजूरी प्रदान की। कैबिनेट ने गुवाहाटी मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड के गठन के लिए भी मंजूरी प्रदान की।

7. Board of Control for Cricket in India (BCCI) vice-president C. K. Khanna has been appointed the principal advisor to the supervisory committee for the ICC World T20 matches to be held at the Ferozeshah Kotla stadium by retired Justice Mukul Mudgal.

बीसीसीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष सी. के. खन्ना को फिरोजशाह कोटला मैदान पर आईसीसी विश्व टी20 के मैचों के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मुकुल मुदगल द्वारा गठित निगरानी समिति का प्रधान सलाहकार नियुक्त किया गया।

8. Australia has replaced India at the top of the world’s test rankings with a 2-0 test series victory over New Zealand.

न्यूजीलैंड को 2-0 से हराकर आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे स्थान पर धकेलकर आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया।

9. Indian tennis star Sania Mirza and her Swiss partner Martina Hingis defeated the Chinese pair of Yi-Fan Xu and Saisai Zheng in the WTA Qatar Open to extend their unbeaten streak to 41 matches.

भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और मार्टिना हिंगिस की जोड़ी ने डब्ल्यूटीए कतर ओपन के क्वार्टर फाइनल में चीन की यि-फान झू और साईसाई झेंग को हराया, यह उनकी लगातार 41वीं जीत है।

10. Union Minister of Heavy Industries & Public Enterprises (MoHI & PE), Shri Anant G Geete inaugurated a new state of the art and modern test facilities installed as a part of the National Automotive Testing and R & D infrastructure project (NATRiP) at International Centre for Automotive Technology (ICAT), Manesar in Gurgaon district of Haryana.

केन्‍द्रीय भारी उद्योग एवं सार्वजनिक उद्यम मंत्री श्री अनंत जी.गीते ने हरियाणा के गुड़गांव जिले के मानेसर स्थित अंतर्राष्‍ट्रीय ऑटोमोटिव प्रौद्योगिकी केन्‍द्र (आईसीएटी) में राष्ट्रीय ऑटोमोटिव परीक्षण और अनुसंधान एवं विकास बुनियादी ढांचा परियोजना (एनएटीआरआईपी) के तहत स्‍थापित नवीन अत्‍याधुनिक प‍रीक्षण सुविधाओं का शुभारंभ किया।

Top Headlines – 24.02.2016

1. The Finance Minister, Shri Arun Jaitley, inaugurated an exhibition on the “Coin and Currency of India” in the Great Hall of North Block.

वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली ने नार्थ ब्लॉक के ग्रेट हॉल में “भारतीय सिक्के और मुद्रा” पर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

2. Indian-origin Sikh officer Amar Singh appointed Kuala Lumpur’s Commissioner of Police. It is the highest police rank achieved by a Sikh in Malaysia.

भारतीय मूल के अधिकारी अमर सिंह को कुआलालम्पुर का पुलिस आयुक्त नियुक्त किया गया है। यह मलेशिया में किसी सिख को मलने वाला सर्वोच्च पुलिस पद है।

3. Pakistan parliament became the first in the world to completely run on solar power, a venture supported by China with USD Fifty Five million funding.

चीन द्वारा 55 मिलियन अमेरिकी डॉलर की वित्तपोषण सहायता के साथ पाकिस्तान की संसद सौर ऊर्जा से चलने वाली विश्व की पहली संसद बन गई है।

4. India has yet again emerged as the world’s largest importer of arms, with Russia being the top supplier garnering 70% of the Indian market, a Stockholm-based think-tank said.

स्टॉकहोम स्थित एक थिंक टैंक ने कहा है कि भारत एक बार फिर से दुनिया में हथियारों का सबसे बड़ा आयातक बन गया है जबकि रूस इस क्षेत्र का सबसे बड़ा निर्यातक है और 70 प्रतिशत भारतीय बाजार उसके हिस्से में है।

5. Actress Lucy Liu has been named as Harvard University’s Artist of the Year. The Harvard Foundation presented her with the honour at the Cultural Rhythms Festival for contributions to the performing arts and humanitarian work as UNICEF Ambassador.

अभिनेत्री लूसी लियू को इस साल के हार्वर्ड विश्वविद्यालय के कलाकार के रूप में सम्मानित किया गया है। खबर के मुताबिक अभिनय और यूनीसेफ एम्बेसडर के रूप में मानवीय कार्यों में उनके योगदान को देखते हुए अभिनेत्री को क्ल्चरल रिदम्स फेस्टिवल में सम्मानित किया गया।

6. Long-distance runner Lalita Babar was named as the Sports Person of the Year in the India Sports Awards 2015.

लंबी दूरी की धाविका ललिता बाबर को इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड 2015 में साल की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

7. National Award winner Malayalam film ‘Ottal’ has been named the best children’s film at the 66th Berlin International Film Festival and honoured with the Crystal Bear award in the ‘Generation KPlus’ section.

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता मलयालम फिल्म ‘ओट्टल’ को 66वें बर्लिन इंटरनेशनल फिल्मोत्सव में बाल निर्णायक मंडल का सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार मिला। फिल्म को ‘जेनरेशन के प्लस’ वर्ग में क्रिस्टल बियर से सम्मानित किया गया।

8. India’s Kumaravel Prem Kumar bagged silver in long jump at the 7th Asian Indoor Athletics Championships in Doha, Qatar. Prem Kumar cleared a creditable 7.92m in his final attempt to win the silver.

भारत के कुमारावेल प्रेम कुमार ने कतर स्थित दोहा में आयोजित सातवें एशियन इंडोर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में लम्बी कूद स्पर्धा का रजत पदक जीता। उन्होंने 7.92 मीटर की दूरी तय करके यह पदक अर्जित किया।

9. Health Minister JP Nadda inaugurated international conference on Antimicrobial Resistance in New Delhi.

स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने नई दिल्ली में रोगाणुरोधी प्रतिरोध पर 3 दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन किया।

10. According to WTA Tennis ranking American tennis player Serena Williams has remained on No.1 spot. Serena Williams hits 157 consecutive weeks at No.1, passing Martina Navratilova for the second-longest streak at No.1 in WTA history.

अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) की रैंकिंग में पहला स्थान बरकरार रखा है। इसके साथ ही वह लगातार 157 हफ्ते से नंबर-1 पर बनी हुई हैं और उन्होंने मार्टिना नवरातिलोवा के 156 हफ्ते के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।

Top Headlines – 23.02.2016

1. The Prime Minister, Narendra Modi, launched the National Rurban Mission from Kurubhat, in Rajnandgaon district of Chhattisgarh. This scheme would complement the Smart Cities initiative by creating Smart Villages.

प्रधानमंत्री नरेन्द्रC मोदी ने छत्तीaसगढ़ के राजनंदगांव जिले के कुरुभात नामक स्थाून से राष्ट्रीmय रूर्बन मिशन का शुभारंभ किया। यह योजना स्माीर्ट गांवों का निर्माण करके स्माजर्ट शहरों की पहल की पूरक बनेगी।

2. The Public Investment Board has approved the Rs. 800-crore proposal from India Post for setting up a payments bank. PIB, under the Finance Ministry, whets the investment proposals by state-run entities. The department is also in the process of finalising selection of a consultant for setting up of the India Post payments bank.

सार्वजनिक निवेश बोर्ड ने भारतीय डाक को भुगतान बैंक की स्थापना के लिए 800 करोड़ रुपये के निवेश प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की है। वित्त मंत्रालय के अधीन सार्वजनिक निवेश बोर्ड, सरकारी संस्थाओं द्वारा निवेश प्रस्तावों को अनुमोदन प्रदान करता है। विभाग, भारतीय डाक भुगतान बैंक की स्थापना के लिए एक सलाहकार के चयन को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में भी है।

3. K. Sanath Kumar has taken charge as the Chairman-cum Managing Director of Kolkata-based National Insurance Company. The post of CMD at National Insurance had been lying vacant for the last two years.

के. सनथ कुमार ने कोलकाता स्थित नेशनल इंश्योरेंस कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यभार संभाला है। नेशनल इंश्योरेंस में अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक का पद पिछले दो सालों से खाली पड़ा हुआ था।

4. The Environment Ministry has extended to December 2018 a scheme granting default Forest Department approval for public utility projects in Naxal-affected regions. Such a scheme has been in place since 2011 in 117 districts, including those in Jharkhand, Maharashtra and Telangana. This directive is an extension of this programme that lapsed in December 2015.

पर्यावरण मंत्रालय ने नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सार्वजनिक उपयोगिता परियोजनाओं को वन विभाग की स्वतः मंजूरी देने की योजना को दिसंबर 2018 तक बढ़ा दिया है। इस तरह की योजना 2011 से झारखंड, महाराष्ट्र और तेलंगाना सहित 117 जिलों में लागू थी। यह निर्देश दिसंबर 2015 में व्यपगत कार्यक्रम का एक विस्तार है।

5. “Swachh Parayatan Mobile App” was launched by Dr. Mahesh Sharma, the Minister of State (I/C) for Tourism & Culture and Minister of State for Civil Aviation at a function. This Mobile App is available on Google Search Engine as ‘Swachh Paryatan’ and initially it is available on Android Phones.

केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति(स्वतंत्र प्रभार) तथा नागर विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा ने स्वच्छ पर्यटन मोबाइल एप्प लॉन्च किया। यह मोबाइल एप्प स्वच्छ पर्यटन के रूप में गूगल सर्च इंजन पर उपलब्ध है। शुरु में यह एनड्रॉयड फोन पर उपलब्ध है।

6. Minister of Urban Development Shri M. Venkaiah Naidu asked the first batch of 20 cities selected in the first round of competition to launch respective smart city projects by 25th of June this year marking the one year of launch of the Mission by Prime Minister last year.

शहरी विकास मंत्री श्री एम. वेंकैया नायडू ने प्रतिस्पर्धा के पहले चरण में चयनित 20 शहरों के प्रथम बैच से इस साल 25 जून तक अपनी-अपनी स्मार्ट सिटी परियोजनाओं को लॉन्च करने के लिए कहा है। प्रधानमंत्री द्वारा इस मिशन का शुभारंभ किये जाने का एक साल इसी तारीख को पूरा हो रहा है।

7. Justice Vineet Saran will be the new Ch

Show more