2015-05-14

खुद से कहीं दूर
थोड़ा हैरान
थोड़ा परेशान
खुद को पाने के
हर जतन
करता हुआ
रेतीली राहों पर
चलता हुआ
हर पल
जीने की कोशिश में
साथ लिए
भीतर थोड़ा दर्द
सामने थोड़ी मुस्कान
खुद के कुछ नजदीक
खुद को छूने की
कोशिश करता हुआ
न जाने क्यों
होता जा रहा हूँ
खुद से ही बहुत दूर।

~यशवन्त यश©

Show more