2015-08-28

1. The faith-sensible inhabitants knowledge launched by the Authorities indicated an increase within the proportion of Muslim inhabitants within the nation compared to Hindu inhabitants throughout 2001-2011. The Registrar-Basic and Census Commissioner of India launched the info on Inhabitants by Spiritual Communities of Census 2011. In response to it the entire inhabitants of India is 121.09 crore. In line with the census, within the nation Hindu inhabitants is ninety six.sixty three crore (seventy nine.eight%); Muslim 17.22 crore (14.2%); Christian 2.seventy eight crore (2.three%); Sikh 2.08 crore (1.7%); Buddhist zero.eighty four crore (zero.7%); Jain zero.forty five crore (zero.four%).

सरकार ने धर्म आधारित जनगणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार देश में 2001-2011 के दौरान हिंदुओं की अपेक्षा मुस्लिम आबादी बढ़ी है। भारत के महापंजीयक और जनगणना आयुक्त ने 2011 तक की जनगणना के आंकड़े जारी किए हैं जिसके अनुसार भारत की कुल जनसंख्या 121.09 करोड़ है। आंकड़ों के अनुसार देश में ninety six करोड़ sixty three लाख (seventy nine.eight%) हिंदू हैं, वहीं मुस्लिमों की जनसंख्या 17 करोड़ 22 लाख है (14.2%), ईसाई 2.seventy eight करोड़ (2.three%), सिख 2.08 करोड़ (1.7%), बौद्ध zero.eighty four करोड़ (zero.7%), और जैन zero.forty five करोड़ (zero.four%) हैं।

2. The Union authorities launched a telemedicine initiative ‘Sehat’ in collaboration with Apollo Hospitals to offer healthcare amenities in rural areas. The initiative was launched by Union Communication and IT Minister Ravi Shankar Prasad at a perform in New Delhi. Underneath the initiative individuals will be capable of seek the advice of docs by means of video hyperlink and in addition order generic medicine. It is going to additionally assist in offering high quality and reasonably priced healthcare in rural areas.

केंद्र सरकार ने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों में अपोलो अस्पताल के साथ मिलकर टेलीमेडिसिन योजना ‘सेहत’ का शुभारम्भ किया। इस पहल की शुरुआत केंद्रीय संचार एवं सूचना प्रोद्योगिकी मंत्री रवि शंकर द्वारा नयी दिल्ली में की गयी। इस योजना के तहत लोग वीडियो लिंक द्वारा डॉक्टर से बात कर सकेंगे तथा जेनेरिक दवाएं भी ले सकेंगे। इससे ग्रामीण इलाकों में अच्छी तथा सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध हो सकेंगी।

three. Looking for to inject new momentum of their ties, India and Egypt determined to place in place a bilateral framework for enhancing cooperation in key areas of safety, counter-terrorism, defence and investments in the course of the go to of India’s Overseas Minister Sushma Swaraj to Egypt. Each side inked two agreements, together with an MoU on Cooperation within the area of Tourism and an MoU between the Council of Scientific and Industrial Analysis (CSIR) of India and the Nationwide Analysis Middle (NRC) of Egypt for Scientific and Technical Cooperation.

भारत और मिस्र ने अपने संबंधों को नई गति देने के लिए भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की मिस्र की यात्रा के दौरान सुरक्षा, आतंकवाद निरोधक कार्रवाई, रक्षा और निवेश के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए द्विपक्षीय कार्य योजना तैयार करने का निर्णय लिया। दोनों पक्षों ने पर्यटन के क्षेत्र में सहयोग पर एक समझौता ज्ञापन और वैज्ञानिक तथा तकनीकी सहयोग के लिए भारत के वैज्ञानिक एवं औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) तथा मिस्र के राष्ट्रीय अनुसंधान केंद्र (एनआरसी) के बीच एक समझौता ज्ञापन सहित दो समझौतों पर हस्ताक्षर किए।

four. Setting September 28 because the date for merger of Ahead Markets Fee (FMC) with itself, Sebi introduced new norms for commodities derivatives market beneath which exchanges and brokers on this phase might want to adjust to guidelines relevant to their inventory market friends. The brand new laws may even come into pressure on September 28. These norms will allow functioning of the commodities derivatives market and its brokers underneath Sebi norms and integration of commodities derivatives and securities buying and selling in an orderly method.

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने वायदा बाजार आयोग (एफएमसी) के लिए नए नियम जारी कर दिए हैं। इसके तहत कमोडिटी डेरिवेटिव मार्केट से जुड़े एक्‍सचेंज और ब्रोकर्स के लिए भी स्‍टॉक मार्केट जैसे नियम लागू किए जाएंगे। इससे पहले सेबी स्वयं के साथ एफएमसी के विलय के लिए 28 सितंबर की तारीख निश्चित कर चुका है। ऐसे में विलय के साथ ही नए नियम भी 28 सितंबर से लागू हो जाएंगे। नए नियमों के तहत कमोडि‍टी डेरिवेटिव मार्केट और इससे जुड़े ब्रोकरों की कार्यप्रणाली अब सेबी के अंतर्गत होगी। इसके साथ ही कमोडि‍टी डेरिवेटिव और सिक्‍योरिटी दोनों मार्केट का ट्रेडिंग सिस्‍टम भी एकीकृत प्रणाली के तहत आ जाएगा ।

5. Andhra Pradesh Authorities and Tata Belief signed a Memorandum of Understanding (MoU) to develop 264 villages of the Vijayawada parliamentary constituency. These villages may also be developed as sensible villages. Beneath this scheme belief will work on all spherical improvement of villages together with schooling, consuming water, well being and vitamin, youth self-employment for the youth, fish manufacturing, and so on.

आंध्र प्रदेश सरकार ने विजयवाड़ा संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास हेतु टाटा ट्रस्ट के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये। इस योजना के तहत विजयवाड़ा क्षेत्र के 264 गांवों का विकास किया जायेगा तथा इन्हें स्मार्ट विलेज के रूप में विकसित किया जायेगा। इसके अंतर्गत ट्रस्ट प्रत्येक गांव में शिक्षा, पेयजल, स्वास्थ्य तथा पोषण, युवाओं के लिए स्व-रोज़गार, मछली उत्पादन इत्यादि सहित उनके सर्वांगीण विकास पर कार्य करेगा।

6. A Singapore firm has donated $10 million to construct the central library within the Nalanda Worldwide College in Bihar. The library’s design can be made by RSP firm and Ahmedabad-based mostly Vastushilp Advisor. A tripatrite MoU was signed in Rajgir by the RSP firm, Vastushilp Advisor and Nalanda College for the design and development of the library. Unfold over 446 acres, the college’s new campus would come up in Nalanda district’s Rajgir metropolis. Former Singapore overseas minister George Yeo is the brand new chancellor of the college.

बिहार में नालंदा इंटरनैशनल यूनिवर्सिटी में सेंट्रल लाइब्रेरी के निर्माण के लिए सिंगापुर की एक कंपनी ने 10 मिलियन डॉलर का दान दिया है। लाइब्रेरी का डिजायन आरएसपी कंपनी और अहमदाबाद स्थित वास्तुशिल्प कंसल्टेंट मिलकर तैयार करेंगे। लाइब्रेरी निर्माण के लिए राजगीर में आरएसपी कंपनी, वास्तुशिल्प कंसल्टेंट और नालंदा यूनिवर्सिटी के बीच त्रिपक्षीय समझौता हुआ है। 446 एकड़ में फैला यूनिवर्सिटी का नया कैम्पस नालंदा जिले के राजगीर शहर में तैयार किया जा रहा है। सिंगापुर के पूर्व विदेश मंत्री जॉर्ज येयो इसके नए कुलाधिपित होंगे।

7. Adani Group, has inked a pact with the Chhattisgarh authorities to take a position over Rs. 25,000 crore for 2 tasks. These tasks are establishing urea and energy undertaking in addition to rice bran oil extraction plant within the state. The MoU was signed with the Adani Group within the presence of Chhattisgarh Chief Minister Raman Singh. Each the tasks has the potential to provide employment to 10,600 native individuals within the state in each direct and oblique types.

छत्तीसगढ़ में अदाणी समूह दो परियोजनाओं में 25,000 करोड़ रूपए से अधिक का पूंजी निवेश करेगा जिसके लिए उसने छत्तीसगढ़ सरकार के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। ये परियोजनाएँ यूरिया तथा बिजली परियोजना संयंत्र स्थापित करने और चावल छिल्का तेल निकालने से जुड़ी हैं। मुख्यमंत्री रमन सिंह की अध्यक्षता में अदाणी समूह के साथ महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए। दोनों परियोजनाओं में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से 10,600 स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा।

eight. Wrestling coach Anoop Singh and Paralympics coach Naval Singh have been among the many 5 names formally authorised by the Sports activities Ministry for the distinguished Dronacharya Award this yr. Based mostly on the suggestions of the Committee and after due scrutiny, Anoop and Naval’s names have been accredited on the idea of present efficiency (2011-2014), whereas Nihar Amin (swimming), S.R. Singh (boxing) and Harbans Singh (athletics) have been chosen within the ‘Lifetime Achievement Class’ through which achievements over a interval of 20 years is taken under consideration.

कुश्ती कोच अनूप सिंह और पैरालम्पिक कोच नवल सिंह समेत पांच लोगों के नामों को खेल मंत्रालय ने इस साल के प्रतिष्ठित द्रोणाचार्य पुरस्कारों के लिये आधिकारिक मंजूरी दे दी। समिति के सुझावों के बाद अनूप और नवल के नामों को मंजूरी मौजूदा प्रदर्शन (2011 से 2014) के आधार पर दी गई जबकि निहार अमीन (तैराकी), एस.आर. सिंह (मुक्केबाजी) और हरबंस सिंह (एथलेटिक्स) को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार’के लिये चुना गया। इसके लिये 20 साल के प्रदर्शन को ध्यान में रखा जाता है।

9. A Syrian lady journalist has been awarded the 2015 Peter Mackler Award for Brave and Moral Journalism. She has been awarded for her efforts to coach citizen reporters within the struggle-ravaged nation. Zaina Erhaim shall be introduced the Peter Mackler Award in a ceremony to be held in Nationwide Press Membership in Washington in October 2015.

सीरिया की एक महिला पत्रकार को साहसी और नैतिक पत्रकारिता के लिए वर्ष 2015 के पीटर मैकलर पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें युद्धग्रस्त देश में नागरिक पत्रकारों को प्रशिक्षित करने के उनके प्रयासों के लिए यह पुरस्कार दिया गया है। जैना इरहैम को वाशिंगटन के नेशनल प्रेस क्लब में अक्टूबर 2015 में आयोजित होने वाले एक समारोह में पीटर मैकलर पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।

10. Multi-Commodity Change of India (MCX), India’s main commodity change, has signed a memorandum of understanding (MoU) with GIFT SEZ Ltd., an entirely owned subsidiary of Gujarat Worldwide Finance Tec-Metropolis Firm Ltd. (GIFTCL) for creating a world trade in GIFT metropolis. As per the settlement, MCX will present an digital platform for facilitating buying and selling, clearing and settlement of securities, commodities, rates of interest, currencies, different courses of belongings and derivatives to worldwide buyers in GIFT SEZ-IFSC (Worldwide Monetary Providers Centre).

भारत के अग्रणी कमोडिटी एक्सचेंज मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (एमसीएक्स) ने गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेक सिटी कंपनी लिमिटेड (गिफ्ट सीएल) की एक पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी गिफ्ट सेज लिमिटेड के साथ गिफ्ट सिटी में एक अंतरराष्ट्रीय एक्सचेंज खोलने हेतु एक समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के अनुसार एमसीएक्स गिफ्ट सेज-आईएफएससी (अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र) में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को व्यापार, प्रतिभूतियों के समाशोधन और निपटान, कमोडिटी, ब्याज दरों और एसेट्स तथा डेरीवेटिव्स की अन्य श्रेणियों को सुविधाजनक बनाने के लिए एक इलेकट्रॉनिक मंच प्रदान करेगा।

The post Top Current Affairs 27 August 2015 appeared first on Indian Sarkari Naukri 2015.

Show more