How to make voter id card online?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको बताएँगे की आप voter id (मतदाता पहचान पत्र ) कैसे बना सकतें हैं वो भी ऑनलाइन | voter id (मतदाता पहचान पत्र) बनाने वाले की उम्र कम से कम 18 साल की होनी चाहिए | voter id (मतदाता पहचान पत्र) के बिना कोई भी व्यक्ति चुनाव मे अपना वोट नहीं डाल सकता | voter id (मतदाता पहचान पत्र) मे मतदाता का नाम, पता और उम्र लिखी होती है जो उस व्यक्ति के लिए एक पहचान पत्र के रूप मे कार्य करती है जिसके द्वारा वह व्यक्ति अपने लिए नया सिम कार्ड खरीद सकता है या पासपोर्ट के लिए आवेदन कर सकता है |
जैसा की आप जानते ही होंगे की सरकारी दस्तावेज बनाने मे कितनी परेशानियों का सामना करना पढता है वैसे ही जब आपको अपना voter id card बनाना होता है तो इसमें बहुत समय खराब होता है और काफी परेशानी आती हैं | दोस्तों आज हम आपका यही समय बचाना चाहते हैं | यदि आप चाहें तो घर बैठे बैठे बिना चुनाव का इंतजार किये अपना मतदाता पहचान पत्र बना सकतें हैं | वैसे होता यह है की चुनाव के दौरान ही मतदाता पहचान पत्र बनाये जाते हैं |
What is voter id (Voter id card (मतदाता पहचान पत्र) क्या है )
Voter id card को Electors Photo Identity Card (EPIC) भी कहा जाता है | यह भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बनाया गया एक ऐसा दस्तावेज है जिसके माध्यम से व्यक्ति चुनावों के दौरान अपना वोट डाल सकतें हैं और यह एक पहचान पत्र के रूप मे भी प्रयोग किया जाता है बहुत से कार्य के लिए जैसे - नया सिम कार्ड लेने के लिए, पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए, आदि |
दोस्तों यदि आपकी उम्र 18 साल है या उससे ज्यादा है और आपने अभी तक अपना voter id card नहीं बनाया है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़कर बड़ी आसानी से घर बैठे बैठे अपने लिए या अपने किसी रिश्तेदार के लिए voter id card बना सकतें है |
Why voter id card is important
भारत दुनियां के सबसे बड़े लोकतान्त्रिक देशों मे से एक हैं जिसमे लाखों लोगों के गठन से बना है | देश को सँभालने और उसे विकसित करने के लिए असंख्य राजनितिक पार्टियों का गठन किया गया | एक देश के जिम्मेदार नागरिक के रूप मे यह हमारा कर्तव्य बनता है की हम अपने मत देने के अधिकार को पूरा करें और वोट दें | यदि हमारे पास voter id card ही नहीं होगा तो हम वोट कैसे देंगे | इसलिए voter id card (मतदाता पहचान पत्र ) का होना बहुत ज़रूरी है | यह हमारे लिए एक पहचान पत्र की तरह भी काम आता है और भारत मे हर 5 साल मे चुनाव (Election) होते हैं |
Apply voter id card online
How to apply for voter id card online
Steps to make voter id card online in India -
Step 1. सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर या लैपटॉप मे किसी browser खोलना होगा और उसके बाद Google मे ECI लिख कर search करना होगा और उसके बाद जो search result आयेंगे उनमे से Election Commission of India (eci.nic.in) की official website को खोलना होगा |
Step 2. Election Commission of India की official website को खोलने के बाद आपको National Voters Service Portal पर click करना होगा |
Step 3. इसके बाद आपके सामने National Voters Service Portal (राष्ट्रीय मतदाता सेवा पोर्टल) की official website खुल जाएगी और फिर आपको Apply online for registration of new voter पर click करना होगा |
Step 4. Apply online for registration of new voter पर click करने के बाद आपके सामने फॉर्म 6 (निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित किए जाने के लिए आवेदन पत्र ) खुल जायेगा जिसमे आपको अपनी सारी जानकारी लिखनी है और दस्तावेजो को अपलोड करना है | इस फॉर्म मे जहाँ जहाँ ( * )का चिन्ह होगा उसे फॉर्म मे भरना जरुरी होगा | फॉर्म को पूरा भरने के बाद आपको Submit button पर click करके इसे Election commision को भेजना होगा और इसके बाद कोई भी बूथ लेवल का ऑफिसर आपके पास आएगा और आपके उन documents को verify करेगा जो आपने फॉर्म 6 मे अपलोड किये हैं |
इस फॉर्म को चार भागों मे बांटा गया है
1. आवेदक का ब्यौरा(Applicant's details) - इसमें आपको आवेदक का नाम, लिंग, जन्म तिथि, जन्म स्थान का विवरण, माता का नाम और पिता का नाम डालना होगा |
2. मामूली तौर से निवास स्थान का विवरण (पूरा पता) ( Particulars of place of present ordinary Residence (Full address) ) - इसमें आपको अपना पूरा पता डालना होगा |
3. निर्वाचन क्षेत्र की वर्तमान निर्वाचक नामावली में पहले से ही सम्मिलित किए गए आवेदक के परिवार के सदस्य(यों) का ब्यौरा (Details of member(s) of applicant's family already included in the current electoral roll of the Constituency) - इसमें आपको अपने परिवार मे से किन्ही दो सदस्यों का विवरण देना है जो की आपके निर्वाचन क्षेत्र की वर्तमान निर्वाचक नामावली में पहले से ही सम्मिलित किए गए हैं और साथ ही साथ आपको सहायक दस्तावेजो को भी अपलोड करना होगा |
4. घोषणा(Declaration) - इसमें आपको यह घोषणा करनी होगी की आपके द्वारा दी गई सारी जानकारी आपके मुताबिक सही है |
नोट : फॉर्म 6 को पूरा भरने के बाद अपनी सारी जानकारी एक बार check कर लें |
Election Commission of India
इस website द्वारा आप अपना नाम voter list मे देख सकतें हैं |
National Voter's Service Portal
इस website की मदद से आप नई voter id के लिए apply और पुरानी voter id मे detail बदलने के लिए apply कर सकतें हैं |
यदि आप अपने voter id card (मतदाता पहचान पत्र ) मे कोई correction/update/address change करना चाहतें है तो इस पोस्ट पर click करके इसे पढ़ें - How to change/correction/update address in voter id card online?
अगर आप चाहे तो आधार कार्ड से सम्बंधित हमारे कुछ पोस्ट भी पढ़ सकतें हैं जो हमने नीचे दिए हैं | इन्हें पढने के लिए बस आपको इन पोस्टों पर click करना है -
1.) How to download aadhar card using enrollment number?
2.) How to download aadhar card using aadhar number?
3.) How to change address in aadhar card online?
यदि आपको फॉर्म भरने मे कोई दिक्कत आती है या आपको फॉर्म मे कोई चीज़ समझ नहीं आ रही है तो आप नीचे दी गई video को देख सकतें हैं जिसमे हमने पुरे विस्तार के साथ फॉर्म को भरना बताया है |