How to zip(Compress) a file and folder?
नमस्कार दोस्तों आज हम आपको फाइल और फोल्डर को zip करना यानि उसके साइज़ को छोटा करना सिखाएँगे |
यदि आपको कभी अपने किसी बड़े फोल्डर (above 25 mb) को e-mail द्वारा किसी को भेजना होता है और आपके उस फोल्डर मे बहुत सारी फाइल्स होती है तो आपको उसे e-mail द्वारा भेजने मे काफी दिक्कत आती होंगी क्योंकि e-mail द्वारा हम तकरीबन 25 mb की फाइल ही भेज सकते हैं और आपको उस फोल्डर के अंदर मौजूद सभी files को एक एक करके attach करना पड़ता है जिससे बहुत समय बर्बाद होता है | लेकिन आज हम जो तरीका आपसे शेयर कर रहे हैं उससे आप बड़े folders को छोटा तो कर ही सकते हैं और साथ ही साथ आप उस सिंगल फोल्डर को आसानी से mail द्वारा शेयर भी कर सकते है | दोस्तों यदि आपके किसी फोल्डर का size बहुत अधिक है तो आप उसके size को छोटा कर सकतें हैं वो भी बिलकुल मुफ्त, जिससे आप अपने computer या laptop मे और ज्यादा बड़ी files को रख सकते हैं | इससे आपके computer या laptop मे आपकी दूसरी files को स्टोर करने के लिए आपको ज्यादा जगह मिलेगी और आपका computer भी अच्छे से कार्य करेगा |
Difference between Zip and rar archive -
Zip - इस archive से आप 2 GB तक की files को compress कर सकतें हैं |
Rar - इस archive से आप 2 GB से बड़ी files को compress कर सकतें हैं |
अगर आप भी अपने folders के size को छोटा करना चाहते है तो इस पोस्ट को पूरा पढ़े और नीचे दिए गए कुछ आसान से steps को follow करें
Steps to Zip(Compress) a file and folder -
Step 1. सबसे पहले आप अपने computer या laptop मे किसी browser द्वारा Google खोलें और उसमे free download winrar लिख कर search करें | उसके बाद जो search results आपके सामने आएंगे उसमे से पहले search result पर click करें |
Step 2. search result पर click करने के बाद आप winrar की website पर पहुँच जायेंगे और फिर आपको उस webpage को ऊपर (Scroll) करना है mouse द्वारा और जितने bit के system के लिए आपको ये software चाहिए उतने bit का software आपको download करना है उस पर click करें | मान लीजिये यदि आपका system type 32 bit है तो आपको English (32 bit) पर click करना होगा और फिर आपके browser मे winrar download होने लग जायेगा |
इस पोस्ट के अंत मे हमने आपको अपने computer का system type(आपका system 32 bit है या 64 bit ) जानना सिखाया है -
Step 3. winrar download होने के बाद आपको उसे install करना होगा | install होने के बाद आपको जिस फोल्डर को zip या compress करना है उस पर right click करना होगा और फिर आपके सामने एक dialog box खुलेगा जिसमे आपको add to archive पर click करना है |
Step 4. add to archive मे click करने के बाद आपके सामने एक नया dialog box खुलेगा जिसमे आपको archive format चुनकर ok button को click करना होगा | यदि आपका फोल्डर 2 GB से कम है तो आप zip archive को चुन सकते है और 2 GB से बड़ा है तो rar archive को |
उसके बाद आपका जो फोल्डर है वो compress हो जायेगा और आप उसे अपने dektop पर देख सकतें हैं |
यदि आप अपने फोल्डर या फाइल को zip (compress) करने के साथ साथ उसमे password लगाना चाहते है तो सबसे नीचे दी गई video को को देखें और आसानी से अपने फोल्डर्स को zip करें और उसमे password लगाएँ -
Steps for viewing System Type -
यदि आपको अपने computer का system type जानना है तो नीचे दिए गए steps को follow करिए-
Step 1. सबसे पहले start button पर click करिए और उसके बाद जहाँ computer लिखा है वहाँ right click करिए |
Step 2. Computer मे right click करने के बाद आपके सामने एक dialog box खुलेगा उसमे से आपको properties पर click करना है |
Step 3. इसके बाद आपके सामने जो window खुलेगी उसमे आप देख सकतें हैं की आपका system 32 Bit है या 64 Bit.
नीचे दी गई इस video को देखें और अपने फाइल को आसानी से zip(compress) करने के साथ साथ उस पर password लगाकर उसे secure करना सीखें -