2017-02-16



How to take screenshot of complete webpage in google chrome browser?

नमस्कार दोस्तों आज हम आपको google chrome browser मे पूरे  webpage का स्क्रीनशॉट लेना सिखाएँगे | यदि आप कभी किसी  website मे जाते हैं और आपको उस पूरे  webpage का स्क्रीनशॉट लेना होता है तो आप Print screen की मदद लेते होंगे जिससे आप पूरे webpage का एक साथ स्क्रीनशॉट नहीं ले पाते | मान लीजिए आपको कोई website पसंद आती है और आप use अपने दोस्तों के साथ शेयर करना चाहते है तो आपको उस webpage का URL उन्हें भेजना पढता है जिसकी वजह से आपके दोस्त उस link पर click करने से हिचकिचाते है पर अब आप चाहें तो उन्हें उस website का पूरा पन्ना एक फोटो के रूप मे अपने दोस्तों को भेज सकतें हैं | Prt Scr (Print screen) केवल उतने ही हिस्से का स्क्रीनशॉट लेता है जितना की आपको अपनी computer screen पर दिखाई देता है | लेकिन आज हम आपको पूरे webpage का एक बार मे स्क्रीनशॉट लेना सिखाएँगे | यदि आप पूरे webpage का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो हमारे इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और नीचे दिए गए कुछ आसान से steps को follow कीजिये -

Steps to take screenshot of complete webpage in google chrome browser -

Step 1. सबसे पहले आपको अपने computer या laptop मे google chrome browser खोलना होगा और उसके बाद इसी browser मे google खोलना होगा और उसमे awesome screenshot chrome लिखकर search पर click करना होगा |



Step 2. Search करने के बाद आपके सामने जो page खुलेगा उसमे से आपको सबसे पहले option पर click करना है जैसा की नीचे दी हुई फोटो मे दिखाया गया है |



Step 3. इसके बाद आपके सामने awesome screenshot की website खुल जाएगी और उसमे आपको वहाँ पर click करना है जहाँ add to chrome लिखा हुआ होगा |

Step 4. जब आप add to chrome मे click करेंगे तो awesome screenshot आपसे permission मांगेगा और आपको तब add extension पर click करना होगा |

Step 5. इसके बाद आपके browser मे awesome screenshot का extension download होने लग जायेगा |

Step 6. जैसे ही downloading पूरी हो जाएगी तो आपको सबसे ऊपर जहाँ checking लिखा नज़र आ रहा था वहाँ आपको added to chrome लिखा नज़र आएगा | इसका मतलब अब आपके browser मे awesome स्क्रीनशॉट का extension add हो चूका है |

Step 7. add होने के बाद आपके chrome browser मे सबसे ऊपर आपको एक कैमरा जैसी फोटो दिखेगी जिसमे आपको click करना होगा और उसके बाद आपके सामने बहुत सारे option खुल जायेंगे जैसा नीचे दी गई फोटो मे खुलें हैं | तब आप इन option मे से अपनी मन मर्ज़ी कोई सा भी option चुन सकतें है| आपको जिस भी webpage का स्क्रीनशॉट लेना है पहले उसकी website को खोल लीजिये और फिर अपने चुने हुए option पर click कीजिये | जैसे अगर आपने capture entire page option पर click करा तो आपके सामने एक नया tab खुलेगा जिसमे आप अपना capture किया हुआ webpage देख सकेंगे और उसे save करने के लिए आपको सबसे ऊपर done button पर click करना होगा |

Step 8. अगर आप setting द्वारा देखना चाहते हैं की awesome स्क्रीनशॉट आपके browser मे add हुआ है या नहीं तो आपको सबसे पहले browser के right side मे सबसे ऊपर 3 dots या 3 lines दिखेंगी जिस पर आपको click करना होगा और उसके बाद आपके सामने एक drop down menu खुलेगा जिसमे से आपको setting पर click करना होगा |

Step 9. अब आप chrome browser की setting मे पहुँच जायेंगे और तब आपको left side जहाँ setting लिखा हैं उसके ठीक ऊपर extension लिखा दिखाई देगा और तब आपको उस पर click करना होगा |

Step 10. Extension पर click करते ही आपको अपने browser मे मौजूद सारे extension दिखने लग जायेंगे और तब आपको यह देखना है की awesome screenshot का extension आपके browser मे enable है या नहीं | अगर आपके browser मे ये extension enable होगा तो ठीक enabled के आगे box मे आपको tick का निशान दिखेगा और अगर आपको tick का निशान नहीं दिखता है तो आपको उस box मे click करके उसे (tick) enable करना होगा |

अब आप अपने google chrome browser मे किसी भी webpage का पूरा स्क्रीनशॉट ले सकतें हैं और उसे अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकतें हैं |

यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया तो कृप्या इसे Like करें |

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद आया तो औरों के साथ भी शेयर करे और हमारा Facebook Page Like करना ना भूले |

If you want to know more about computer,Internet,mobile,web and technology solutions in Hindi visit our website http://www.howtohindi.in/

यदि आपको और विस्तार से इसे समझना है और आप google chrome browser के साथ साथ mozilla firefox मे भी webpages का स्क्रीनशॉट लेना चाहते हैं तो नीचे दी गई video को पूरा देखें |

Show more