रामबाग स्थित सुबोध पब्लिक स्कूल की मिडिल, सैकण्डरी एवं सीनियर क्लासेज की एनुअल ऐथलेटिक्स मीट आज दिनांक नवम्बर 26, 2016 को स्कूल प्ले फिल्ड पर आयोजित की गई ।
मीट में 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, 4 x 100 रीले रेस, 800 मीटर दौड़ के साथ फिल्ड ईवेन्टस भी ओयाजित की गई। मीट में लगभग 400 स्टूडेन्टस पार्टिसिपेट किया ।
100 मीटर ईवेंट के रिजल्ट्स इस प्रकार रहे –
मिडिल क्लासेज –
बॉयज़ – मोइनुद्दीन खान (ओल्ड्समोबिल हाउस),
गर्ल्स कैटेगरी – रिद्धी जैन (ओल्ड्समोबिल हाउस)
सैकण्डरी क्लासेज –
बॉयज़ – हेमन्त बोथरा (पॉन्टिएक हाउस)
गर्ल्स कैटेगरी – लुभानी जैन (बैन्टली हाउस)
सी0सैकण्डरी क्लासेज –
बॉयज़ – ईष गौतम (गैट्ज हाउस)
गर्ल्स कैटेगरी – दीपांशी कक्कड़ (बीएमडबल्यू हाउस)
एक ओर जहाँ सभी पार्टीसिपेंट्स ट्रैक पर अपने दमखम के बलबूते खिताबी दौड़ में मैडल की उम्मीद के साथ खड़े थे वहीं अपने-अपने हाउसेज के स्टूडेंट्स उनकी हौसला अफ़जाई कर रहे थे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण चीयर गर्ल्स का पार्टीसिपेंट्स को चीयर करना रहा ।
मीट का उद्घाटन भारतीय बाक्ंिसग टीम के कोच सागरमल धायल ने किया। मुख्य अतिथि ने सभी एथलीट्स को खेल-भावना की षपथ दिलाई एवं विधिवत मीट का शुभारम्भ किया । उल्लेखनीय है कि सागरमल धायल भारतीय बॉक्सिंग चैंपियन विजेंद्र सिंह एवं मैरी कॉम को भी कोचिंग दे चुके हैं।
स्कूल की समस्त गतिविधियाँ आठ हाउसेज के माध्यम से संचालित होती है – बी.एम.डबल्यू., बैन्टले, गैट्ज़, रॉल्स रॉयस, ओल्डस मोबील, प्यूजो, पॉन्टिएक, यूगो । मुख्य अतिथि ने सभी विजेता एवं उपविजेता एथलीट्स को मैडल पहनाकर सम्मानित किया ।
इस कार्यक्रम के प्रारम्भ में मुख्य अतिथि का स्कूूल प्रिंसीपल डॉ0 बेला जोशी ने पुष्प-गुच्छ एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया ।
The post एनुअल एथलेटिक्स मीट – नवम्बर 26, 2016 appeared first on Credent Magazine.