2017-03-04



Reliance Jio, the digital services arm of Reliance Industries Limited has won the rights to be the ‘Principal Partner’ of Indian Olympic Association, sponsoring the largest ever Indian Olympic contingent bound for Rio Olympic Games 2016.

रियो जाने वाले भारतीय ओलंपिक दल का प्रायोजक ‘रिलायंस जियो’ होगा जो उस रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड में डिजिटल सेवा का हिस्सा है जिसने इस महासमर के ‘मुख्य प्रायोजन’ अधिकार हासिल किए हैं।

South Indian ‘Megastar’ Rajnikanth was honoured with India’s second highest civilian honour ‘ Padma Vibhushan’ by President Pranab Mukherjee at a function in Rashtrapati bhavan. Alongwith him Bollywood Actress Priyanka Chopra won Padma Shri, Famous singer Udit Narayan and Sania Mirza were awarded with Padma bhushan Awards.

दक्षिण भारत के ‘मेगास्टार’ रजनीकांत को राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने देश के दूसरे सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया। इसके साथ ही बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को पद्मश्री, मशहूर गायक उदित नारायण और सानिया मिर्ज़ा को पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा गया।

Rajasthan became the fourth state to provide ‘E-stamp Facility’. Till now Delhi, Chhattisgarh and Himachal Pradesh have provided this service.

राजस्थान ‘ई स्टाम्प सुविधा’ उपलब्ध करवाने वाला देश का चौथा राज्य बन गया है। अब तक यह सुविधा दिल्ली, छत्तीसगढ और हिमाचल प्रदेश में उपलब्ध थी।

Railway Minister Suresh Prabhu launched an insurance scheme for passengers travelling on e- ticket. The insurance cover will be up to 10 lakh rupees.

रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने ई-टिकट से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बीमा योजना आरंभ की। यह बीमा योजना 10 लाख रुपये तक होगी।

Eminent dance guru Kishore Kumar Mohanty and noted Odia cine actress Jharana Das will be honoured with the prestigious Nalco Guru Kelucharan Award for 2016 for their outstanding contribution.

प्रख्यात नृत्य गुरू किशोर कुमार मोहंती और प्रसिद्ध उड़िया सिने अदाकारा झरना दास को कला क्षेत्र में उनके बेहतरीन योगदान के लिए 2016 के नामी नाल्को गुरू केलुचरण सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।

SBI Mutual Fund has appointed Anuradha Rao as its Managing Director and Chief Executive.

एसबीआई म्यूचुअल फंड ने अनुराधा राव को कंपनी का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं प्रबंध निदेशक नियुक्त किया।

Prime Minister Narendra Modi launched the first phase of Saurashtra Narmada Avataran for Irrigation (SAUNI) project at Dhrol taluka Saurashtra.

सौराष्ट्र में पानी की कमी की समस्या के समाधान के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सौराष्ट्र नर्मदा अवतरण सिंचाई योजना (सौनी) के पहले चरण की शुरुआत की।

United States is going to create world’s largest protected marine reserve area named as Papahanaumokuakea Marine National Monument off the Hawaiian coast.

संयुक्त राज्य अमेरिका हवाई तट पर पापाहानाउमोकुआकेआ समुद्री राष्ट्रीय स्मारक के रूप में दुनिया का सबसे बड़ा रक्षा रिजर्व क्षेत्र बनाने के लिए जा रहा है।

Axis Bank has partnered with internet giant Amazon’s Indian arm and also Singapore based Overseas Chinese Banking Corp’s unit to help Indian start-ups with their technology related questions.

एक्सिस बैंक ने इंटरनेट की दिग्गज कंपनी अमेज़न की भारतीय इकाई और सिंगापुर आधारित प्रवासी चीनी बैंकिंग कॉर्प यूनिट के साथ भागीदारी की है जिससे की भारत में स्टार्ट-अप्स से जुड़े तकनिकी पहलुओ को सुलझाया जा सके।

Reserve Bank has retained the systemically important banks status of the Public sector State Bank of India (SBI) and private sector ICICI Bank for the second consecutive year.

रिजर्व बैंक ने सार्वजनिक क्षेत्र के भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) तथा निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक को बैंकिंग प्रणाली के लिहाज से महत्वपूर्ण बैंक का दर्जा लगातार दूसरे साल बरकरार रखा है।

The Pharmacopoeia Commission for Indian Medicine & Homoeopathy under the Ministry of AYUSH and the United States Pharmacopeial Convention (USP) signed a Memorandum of Understanding (MOU) in New Delhi for cooperation in the field of Traditional medicine and to collaborate in the identification, development, and dissemination of science-based standards in this field at an international level.

आयुष मंत्रालय के अधीनस्थ भारतीय औषधि एवं होम्योपैथी के औषधकोश आयोग और अमरीका फॉर्माकोपिएल कन्वेंशन ने आज नई दिल्ली में परम्परागत औषधि और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान, विकास और विज्ञान आधारित मापदंडों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए सहमति के पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

China unveiled a rover, lander and orbiter for its 2020 Mars mission. Weighing around 200 kilograms, the aircraft will reportedly carry 13 payloads to study Martian soil, environment and atmosphere.

चीन ने अपने 2020 मंगल मिशन के लिए एक रोवर, लैंडर और ऑर्बिटर का अनावरण किया। लगभग 200 किलोग्राम वजनी यह विमान कथित तौर पर मंगल ग्रह की मिट्टी, पर्यावरण और वातावरण का अध्ययन करने के लिए 13 पेलोड ले जाने में सक्षम है।

Shuttler P.V. Sindhu and wrestler Sakshi Malik will receive the prestigious Rajiv Gandhi Khel Ratna award along with gymnast Dipa Karmakar and shooter Jitu Rai. Star cricketer Ajinkya Rahane will be conferred on with the Arjuna Award.

बैडमिंटन खिलाड़ी पी.वी. सिंधु, महिला पहलवान साक्षी मलिक, महिला जिम्नास्टिक खिलाड़ी दीपा कर्माकर और निशानेबाज जीतू राय को राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। वहीं, भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे को अर्जुन पुस्कार दिया जाएगा।

India Ratings has revised upwards India’s economic growth forecast to 7.8 per cent which was 7.7 per cent earlier.

इंडिया रेटिंग ने चालू वित्त वर्ष 2016-17 के लिये देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान को संशोधित कर 7.8 प्रतिशत कर दिया है जो पहले 7.7 प्रतिशत था।

Top economist and former deputy governor of RBI, Rakesh Mohan has been named senior fellow at the prestigious Yale University’s institute for global affairs.

अर्थशास्त्री तथा रिजर्व बैंक के पूर्व डिप्टी गवर्नर राकेश मोहन को प्रतिष्ठित येल यूनिवर्सिटी के वैश्विक मामलों के संस्थान का वरिष्ठ फेलो नामित किया गया है।

Urjit Patel appointed as 24th Governor of RBI after Raghuram Rajan.

रघुराम राजन के बाद, उर्जित पटेल को भारतीय रिजर्व बैंक के चौबीसवें गवर्नर के रूप में नियुक्त किया है।

Pakistani Prime Minister launched a 17,000-tonne naval tanker, the country’s largest naval tanker.

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 17,000 टन की क्षमता वाले देश के सबसे नौसेना टैंकर का अनावरण किया।

Two Indian companies – Cipla and Godrej Consumer Products have been named in Fortune magazine’s ‘Change the World’ list of top 50 companies that are addressing global social problems as part of their core business strategy.

फार्च्यून पत्रिका की शीर्ष 50 कंपनियों की सूची ‘चेंज द वर्ल्ड’ में दो भारतीय कंपनियों – सिप्ला तथा गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स को भी जगह मिली हैं। ये वे कंपनियां हैं जो अपने मुख्य व्यापार रणनीति के तहत वैश्विक सामाजिक समस्याओं का समाधान भी कर रही हैं।

China launched the world’s first quantum communication satellite. The major feature of this satellite is hack-proof ultra-high security that prevents its communication from tapping.

चीन ने दुनिया का पहला क्वांटम संचार उपग्रह प्रक्षेपित किया। इस उपग्रह की विशेषता हैक प्रूफ अल्ट्रा उच्च सुरक्षा है, जो इसके संचार को टैपिंग से बचाएगा।

President awarded Certificate of Honour and Maharshi Badrayan Vyas Samman to Sanskrit, Pali, Prakrit, Arabic and Persian Scholars for the Year 2016.

राष्ट्रपति ने संस्कृत, फारसी, अरबी, पाली तथा प्राकृत भाषाओं के विद्वानों को सम्मान-प्रमाणपत्र एवं युवा विद्वानों को वर्ष 2016 के लिए महर्षि बादरायन व्यास सम्मान से सम्मानित किया।

RBI’s Executive Director Gurumoorthy Mahalingam was appointed Whole-Time Member of market regulator Sebi.

भारतीय रिजर्व बैंक के कार्यकारी निदेशक गुरमूर्ति महालिंगम को बाजार नियामक सेबी का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त किया गया।

Private sector Axis Bank launched a micro-lending product to disburse unsecured loans of up to Rs 15,000 to the urban low income segment using payments company Suvidhaa Inforserve’s customer database.

निजी क्षेत्र के एक्सिस बैंक ने शहरी गरीबों को सूक्ष्म ऋण देने के लिए एक नया उत्पाद पेश किया। इसके तहत वह इस श्रेणी के लोगों को 15,000 रुपये तक का गारंटीमुक्त ऋण मुहैया कराएगी और इसके लिए वह सुविधा इंफोसर्वेज ग्राहक डेटाबेस का इस्तेमाल करेगी।

Agri-logistics Company National Collateral Management Services Ltd (NCML) entered into a strategic partnership with Syndicate Bank for collateral management and warehousing services.

एग्री लाजिस्टिक्स कंपनी नेशनल कोलेटरल मैनेजमेंट सर्विसेज (एनसीएमएल) ने सिंडीकेट बैंक के साथ रणनीतिक गठजोड़ की घोषणा की। यह समझौता जमानत या गिरवी पर रखी गयी संपत्ति के प्रबंधन व वेयरहाउसिंग सेवाओं के लिए किया गया है।

World’s Largest Semiconductor Company Intel has acquired San Diego, California-based deep learning startup Nervana Systems.

दुनिया की सबसे बडी सेमीकंडक्टर कंपनी इंटेल ने सैन डिएगो, कैलिफोर्निया स्थित गहन अध्ययन स्टार्टअप निरवाना सिस्टम का अधिग्रहण किया।

Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) and Manipur government have joined hands to provide improved hospitality and tourism services to their customers by making joint use of their capabilities and facilities.

रेलवे केटरिंग एण्ड टुरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आईआरसीटीसी) और मणिपुर सरकार ने अपनी क्षमताओं और सुविधाओं का संयुक्त रूप से उपयोग कर ग्राहकों को अच्छी मेजबानी और पर्यटन सेवाएं मुहैया कराने के लिए समझोता किया।

Telangana Irrigation Department signed a memorandum of understanding with the Indian Space Research Organisation for setting up a Telangana Water Resources Information System (TWRIS).

तेलंगाना सिंचाई विभाग ने तेलंगाना जल संसाधन सूचना प्रणाली (टीडब्ल्यूआरआईएस) विकसित करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

India is 4rth riskiest place to do business according to London based risk analysis firm Verisk Maplecroft among the list of 198 counties.

लंदन आधारित जोखिम विश्लेषण फर्म वेरिस्क मप्लेक्रोफ्ट के अनुसार, व्यापार करने के लिए, 198 राष्ट्रों की सूची में,भारत विश्व का चौथा सबसे खतरनाक स्थान है ।

The board of Asian Development Bank has re-elected Takehiko Nakao as the President of the bank.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) के निदेशक मंडल ने ताकेहिको नकाओ को फिर से बैंक का अध्यक्ष चुना है।

Ministry of Railways and Government of Chhattisgarh signed a Joint Venture Agreement for ‘Formation of Joint Venture Companies’.

रेल मंत्रालय और छत्तीसगढ़ की सरकार ने ‘संयुक्त उद्यम कंपनियों के गठन’ के लिए संयुक्त उद्यम समझौते पर हस्ताक्षर किए।

World Economic Forum (WEF), will host its annual India Economic Summit in Delhi on October 6-7 which would be attended by over 500 business and political leaders including top policymakers and CEOs. This year’s meet will be convened under the theme, ‘Fostering an Inclusive India through Digital Transformation’.

विश्व आर्थिक मंच अपना वाषिर्क भारत आर्थिक सम्मेलन दिल्ली में छह-सात अक्तूबर को आयोजित करेगा। इस सम्मेलन में 500 से ज्यादा कारोबारी, राजनीतिज्ञ, शीर्ष नीति निर्माता और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिस्सा लेंगे। इस साल बैठक की थीम ‘डिजिटल बदलाव के माध्यम से एक समावेशी भारत को प्रोत्साहन’ है।

Bollywood filmmaker N Chandra will be honoured with the Lifetime Achievement award during the 8th Goa State Film Festival.

आठवें ‘गोवा फिल्म महोत्सव’ में बॉलीवुड फिल्मकार एन चंद्रा को ‘लाइफ टाइम अचीवमेंट’ अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा।

Global software and Cloud major Oracle India announced a corporate citizenship collaboration with State Bank of India (SBI) and launched the ‘D-Change’ programme which will support education and learning, women’s empowerment and rural skills development in the country.

सॉफ्टवेयर और क्लाउड क्षेत्र की प्रमुख वैश्विक कंपनी ऑरेकल इंडिया ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (एसबीआई) के साथ कॉरपोरेट भागीदारी की घोषणा की और शिक्षा, महिला सशक्तीकरण और ग्रामीण कौशल विकास को बढ़ावा देने के लिए ‘डी-चेंज’ कार्यक्रम की शुरुआत की।

World No. 1 Player Novak Djokovic defeated Kei Nishikori of Japan to win the ATP Toronto Masters Tennis tournament title. This is his 66th career title.

दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने जापान के केई निशिकोरी को हराकर एटीपी टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता जो उनका करियर का 66वां खिताब है।

Justice Dilip Babasaheb Bhosale took over as the Chief Justice of the Allahabad High Court.

न्यायमूर्ति दिलीप बाबासाहेब भोसले ने इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश पद की शपथ ली।

Alok Sathe of Pune won the bronze medal at 14 International Linguistics Olympiad.

पुणे के विद्यार्थी आलोक साठे ने 14वें अंतरराष्ट्रीय भाषा ओलंपियाड में कांस्य पदक जीता।

The first woman chief of Directorate General of Civil Aviation (DGCA) M Sathiyavathy was named as the new Union Labour Secretary.

नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) की पहली महिला प्रमुख एम सत्यवती को नया श्रम सचिव नामित किया गया।

Chinese handset maker LeEco acquired US-based consumer electronics firm VIZIO for USD 2 billion.

चीन की हैंडसेट कंपनी लीईको ने अमेरिका की उपभोक्ता इलेक्ट्रानिक्स फर्म विजियो का दो अरब डालर में अधिग्रहण किया।

Software majors TCS and Infosys, Pharma giants Sun Pharma and Lupin and private sector lenders HDFC Bank and Axis Bank have been featured in the Forbes India’s Super 50 List this year.

सॉफ्टवेयर कंपनी टीसीएस और इन्फोसिस, फार्मा दिग्गज सन फार्मा और ल्यूपिन और निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक को इस साल की फोर्ब्स इंडिया सुपर-50 की सूची में चिन्हित किया गया है।

E-classified player Quikr has acquired Hiree, an online hiring platform.

ई-क्लासीफाइड कंपनी क्विकर ने ऑनलाइन नियुक्ति प्लेटफार्म हाइरी का अधिग्रहण किया।

Flipkart-owned Myntra has acquired Jabong from Global Fashion Group for an undisclosed amount.

फ्लिपकार्ट के स्वामित्व वाली मिंत्रा ने अघोषित राशि में ग्लोबल फैशन ग्रुप से जबॉन्ग का अधिग्रहण किया।

Railways Minister Suresh Prabhu inaugurated the nation’s first Green Rail Corridor, a 114-km long Rameswaram-Manamadurai stretch in Tamil Nadu.

रेल मंत्रीसुरेश प्रभु ने तमिलनाडु में देश के पहले हरित ट्रेन गलियारे -114 किलोमीटर लंबे रामेश्वरम-मनमदुरै रेल खंड का उद्घाटन किया।

Muqtar Ahmed, an Indian Arabic calligrapher, has won one of the top prizes at the Cairo International Festival for Arabic Calligraphy.

मुक्तार अहमद, एक भारतीय अरबी सुलेखक, अरबी सुलेख के लिए काहिरा अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में शीर्ष पुरस्कार में से एक जीता है।

Amazon Founder and CEO Jeff Bezos became the third-richest person in the world. According to the list of billionaires released by Bloomberg, Jeff Bezos surpassed ‎Berkshire Hathaway CEO Warren Buffett for the first time to become the third richest person in the world.

ऐमजॉन के संस्थापक और सीईओ जेफ बेजोस दुनिया के तीसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं। ब्लूमबर्ग द्वारा जारी की गई अरबपतियों की सूची के मुताबिक, एमेजॉन के सीईओ जेफ बेजोस, बर्कशायर हैथवे के सीईओ वॉरेन बफेट को पहली बार पछाड़कर विश्व के तीसरे सबसे धनी व्यक्ति बन गए हैं।

India has ranked 110 out of 149 nations in achieving the Sustainable Development Goals. This index is topped by Sweden.

भारत सतत विकास लक्ष्य (एसडीजी) प्राप्त करने के मामले में पीछे है और इस सूचकांक में वह 149 देशों में 110वें स्थान पर है जबकि स्वीडन को शीर्ष स्थान हासिल हुआ।

The Apparel Export Promotion Council (AEPC), India’s largest export promotion council, signed a memorandum of understanding (MoU) with the Tehran Garment Union (TGU), to promote bilateral trade and industrial cooperation in the textile and fashion sectors between the two countries.

भारत के सबसे बड़े निर्यात संवर्धन परिषद, परिधान निर्यात संवर्धन परिषद (एईपीसी) ने तेहरान परिधान संघ (TGU) के साथ द्विपक्षीय व्यापार और दोनों देशों के बीच वस्त्र और फैशन के क्षेत्र में औद्योगिक सहयोग को बढ़ावा देने के लिए एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

International Monetary Fund (IMF) has trimmed India’s Gross Domestic Product (GDP) growth projections to 7.4 per cent for 2016-17. Before this IMF projected the India’s growth to be 7.5 per cent for the current fiscal year.

अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष (आईएमएफ) ने 2016-17 के लिए भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर के अनुमान को घटाकर 7.4 प्रतिशत कर दिया है। इससे पहले आईएमएफ ने चालू वित्त वर्ष में भारत की वृद्धि दर 7.5 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था।

India’s economic growth rate is expected to accelerate to 7.7 per cent in the current fiscal, Fitch said while affirming India’s sovereign ratings at BBB- with stable outlook.

वैश्विक रेटिंग एजेंसी फिच ने कहा कि भारत की आर्थिक वृद्धि दर मौजूदा वित्त वर्ष में बढ़कर 7.7 प्रतिशत रहने की उम्मीद है। इसके साथ ही फिच ने भारत की सरकारी रेटिंग स्थिर रख के साथ ‘बीबीबी मायनस’ रहने की पुष्टि की है।

A metropolitan court in suburban Andheri has issued a non bailable warrant against Vijay Mallya in a case of cheque bouncing.

उपनगरीय अंधेरी में एक महानगरीय अदालत ने चेक बाउन्सिंग के एक मामले में विजय माल्या के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।

India’s Grand Master Harika Dronavalli won the Fide Women’s Grand Prix chess title. This is Harika’s first Grand Prix title.

भारतीय ग्रैंड मास्टर हरिका द्रोणावल्ली ने फिडे महिला शतरंज ग्रांप्री. खिताब जीत लिया। हरिका का यह पहला ग्रांप्री. खिताब है।

Exim Bank has extended a loan of USD 44.95 million to Kenya for a textile factory and development of small and medium enterprises. The loan, known as line of credit, has been granted on behalf of the Indian government.

एक्जिम बैंक ने कपड़ा कारखाना और लघु एवं मध्यम उपक्रम के विकास के लिए केन्या को 4.495 करोड़ डॉलर का ऋण उपलब्ध कराया है। यह ‘ऋण सहायता’ भारत सरकार की ओर से दी गई है।

Asian Development Bank will provide USD 100 million loan (about Rs 670 crore) to India for irrigation projects, drainage system and water management at the Cauvery delta in Tamil Nadu.

एशियाई विकास बैंक (एडीबी) भारत को तमिलनाडु में सिंचाई परियोजनाओं, निकासी प्रणाली और कावेरी डेल्टा में जल प्रबंधन के लिए 10 करोड़ डॉलर (करीब 670 करोड़ रपये) का ऋण प्रदान करेगा।

Private sector lender IDFC Bank announced the acquisition of Tamil Nadu-based Grama Vidiyal Microfinance.

निजी क्षेत्र के आईडीएफसी बैंक ने तमिलनाडु स्थित ग्राम विदियाल माइ्रकोफाइनेंस के अधिग्रहण की घोषणा की।

According to the rating agency Crisil, Indian economy is likely to grow at 7.9 per cent in the current fiscal 2016-17.

रेटिंग एजेंसी क्रिसिल के अनुसार वर्तमान वित्त वर्ष 2016-17 में भारत की वृद्धिदर 7.9 प्रतिशत रहेगी।

Aditya Puri, the CEO of HDFC Bank has been ranked as the best banking CEO in Asia in the All-Asia Executive Team rankings 2016. Other than this, the bank’s chief financial officer Sashi Jagdishan has been ranked as the best CFO.

ऑल-एशिया एग्जीक्यूटिव टीम रैंकिंग 2016 में एचडीएफसी बैंक के सीईओ आदित्य पुरी को बेस्ट बैंकिंग सीईओ चुना गया। उनके अलावा बैंक के चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर शशि जगदीशन को बेस्ट सीएफओ का खिताब दिया गया।

World number one Serena Williams of the US defeated Germany’s Angelique Kerber 7-5, 6-3 in straight sets to win women’s singles final Wimbledon title and seventh Grand Slam singles title, equalling the record of 22.

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को महिला एकल फाइनल में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर सातवां विंबलडन खिताब जीता और साथ ही रिकार्ड 22 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब की बराबरी भी कर ली।

Serena Williams powered to her seventh Wimbledon crown as the world number one finally claimed a record-equalling 22nd major title with a 7-5, 6-3 victory over Angelique Kerber in final.

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने जर्मनी की एंजेलिक कर्बर को महिला एकल फाइनल में सीधे सेटों में 7-5, 6-3 से हराकर सातवां विंबलडन खिताब जीता और साथ ही रिकार्ड 22 ग्रैंडस्लैम एकल खिताब की बराबरी भी कर ली।

IDFC appointed Vishal Kapoor as chief executive of IDFC Asset Management Company.

आईडीएफसी ने विशाल कपूर को आईडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) का नया मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया।

US-based web hosting firm GoDaddy said it will make its services available in three Indian languages — Hindi, Marathi and Tamil — to enable over 31 million small businesses (SMBs) to build their online presence.

अमेरिका की वेब होस्टिंग कंपनी गो डैडी तीन भारतीय भाषाओं हिंदी, मराठी और तमिल में अपनी सेवाएं उपलब्ध कराएगी ताकि 3.1 करोड़ छोटी कंपनियां (एसएमबी) अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ा सके।

The government has developed an online portal to monitor the functioning of 642 Krishi Vigyan Kendras (KVKs) spread across the country.

सरकार ने देश भर में फैले 642 कृषि विज्ञान केन्द्रों (केवीके) की निगरानी के लिए एक ऑनलाइन पोर्टल विकसित किया।

Australia’s prestigious University of New South Wales appointed former Indian diplomat and author Amit Dasgupta as its first India Country Director.

आस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय ने पूर्व भारतीय राजनयिक और लेखक अमित दासगुप्ता को अपना पहला भारत निदेशक नियुक्त किया है।

An Indo-Russian project has been sanctioned by the Centre and the Russian Foundation for Basic Research (RFBR) to the city-based Maharaja Sayajirao University of Baroda (MSUOB) and the Bananas Hindu University, Varanasi to get improved nuclear data.

केंद्र और रशियन फाउंडेशन फार बेसिक रिसर्च (आरएफबीआर) ने भारत-रूस परियोजना को मंजूरी दे दी है जिसके तहत वड़ोदरा स्थित महाराजा सयाजीराव गायकवाड बड़ोदा विश्वविद्यालय और वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय अब परिष्कृत परमाणु जानकारियां प्राप्त कर सकेंगे।

According to the latest annual update on Swiss banks, released by Switzerland’s central bank Swiss National Bank (SNB), India has slipped to 75th place in terms of money held by its citizens with banks in Switzerland, while the UK remains on top.

स्विट्जरलैंड के केंद्रीय बैंक स्विस नेशनल बैंक (एसएनबी) के ताजा सालाना आंकड़ों के अनुसार स्विट्जरलैंड के बैंकों में अपने नागरिकों के जमा धन की सूची में भारत खिसककर 75वें स्थान पर पहुंच गया है। इस सूची में ब्रिटेन शीर्ष पर है।

FPIs invested Rs 3,700 crore in June, total hits Rs 20,600 crore in 2016

विदेशी संस्थागत निवेशकों ने जून में 3,700 करोड़ रुपये का निवेश किया, कुल निवेश 2016 में 20,600 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है।

Reliance Industries (RIL) and State Bank of India (SBI) have signed shareholders agreement to set up a payment bank.

रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) तथा भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने साझे में भु

Show more