India and Vietnam signed 12 agreements in a wide range of areas covering defence, IT, space, double taxation and sharing white shipping information, signalling a strong upward push in their strategic ties.
भारत और वियतनाम ने अपने सामरिक संबंधों को और मजबूत बनाने का संकेत देते हुए रक्षा, आईटी, अंतरिक्ष, दोहरे कराधान से बचाव और मालवाहक पोतों संबंधी वाणिज्यिक नौवहन सूचना साझा करने समेत विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े 12 समझौतों पर हस्ताक्षर किए।
Nepal appointed Deep Kumar Upadhyay as its ambassador to India.
नेपाल ने दीप कुमार उपाध्याय को भारत में अपना दूत नियुक्त किया।
The Ministry of Urban Development (MoUD) signed a Memorandum of understanding (MoU) with Amar Chitra Katha to publish and distribute a special edition of the comic book, focusing on Swachh Bharat Mission. The 32-page comic book will carry messages pertaining to sanitation and solid waste components of Swachh Bharat Mission.
स्वच्छ भारत मिशन पर ‘कॉमिक-बुक’ के एक विशेष संस्करण के प्रकाशन और वितरण के लिए शहरी विकास मंत्रालय और अमर चित्र कथा के बीच सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर किए गए। यह ‘कॉमिक-बुक’ 32 पन्नों की होगी, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन के स्वच्छता और ठोस कचड़ा प्रबंधन के संबंध में संदेश शामिल होगा।
Under the Government of India’s Unnat Jyoti by Affordable LEDs for all (UJALA) scheme, Gujarat has become the first state to distribute 2 crore LED bulbs. Gujarat has reached this milestone in just 96 days and over 42 lakh households have already benefitted from the scheme.
भारत सरकार की उन्न्त ज्योति बाई एफॉरडेबल एलईडी फॉर ऑल (उजाला) योजना के तहत दो करोड़ एलईडी बल्बों का वितरण करने वाला गुजरात पहला राज्य बन गया है। गुजरात ने यह कारनामा केवल 96 दिनों में कर दिखाया है और 42 लाख से अधिक घरों को इस योजना का लाभ मिल चुका है।
Jammu-based poetess and novelist Padma Sachdev has been awarded with the prestigious Saraswati Samman for the year 2015 for her autobiography ‘Chitt-Chete’ in Dogri language.
जम्मू की कवयित्री और उपन्यास लेखिका पद्मा सचदेवा को प्रतिष्ठित सरस्वती सम्मान से नवाजा गया। उन्हें डोगरी भाषा में अपनी जीवनी ‘चिट्ट चेटे’ लिखने के लिए 2015 का सरस्वती पुरस्कार दिया गया है।
President Pranab Mukherjee awarded the badminton player PV Sindhu, wrestler Sakshi Malik, Gymnast Deepa Karmakar and Shooter Jeetu Rai with the Rajiv Gandhi Khel Ratna award. It is the country’s highest sports award.
राष्ट्रपति प्रणब मुख़र्जी ने बैडमिंटन खिलाड़ी पी वी सिंधू, पहलवान साक्षी मलिक, जिम्नास्ट दीपा करमाकर और निशानेबाज जीतू राय को राजीव गांधी खेल रत्न से सम्मानित किया। यह पुरस्कार देश का सर्वोच्च खेल पुरस्कार है।
Film actress Sharmila Tagore, theatre activist Arundhati Nag and film studies academician Ira Bhaskar have been appointed new members of Broadcasting Content Complaints Council (BCCC), the self-regulatory body which hears complaints against TV content.
फिल्म अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, थिएटर कार्यकर्ता अरधंति नाग और फिल्म अध्ययन से जुड़ी शिक्षाविद इरा भास्कर को ब्रॉडकास्टिंग कंटेंट कम्प्लेंट्स काउंसिल (बीसीसीसी) के नये सदस्य के रूप में नियुक्त किया गया है। बीसीसीसी टीवी कंटेंट के खिलाफ शिकायतों को सुनने वाला एक स्व-नियामक संस्था है।
Bollywood stars Shah Rukh Khan, Amitabh Bachchan, Salman Khan and Akshay Kumar are among the world’s highest paid actors of 2016, raking as many dollars as Hollywood heavyweights Robert Downey Jr and Brad Pitt, according to a Forbes list topped by wrestler-turned-actor Dwayne Johnson.
फोर्ब्स पत्रिका ने 2016 की अपनी सूची में बॉलीवुड सितारे शाहरूख खान, अमिताभ बच्चन, सलमान खान और अक्षय कुमार को दुनिया के सबसे अधिक पारिश्रमिक पाने वाले सितारों में शुमार किया है और इनका पारिश्रमिक हॉलीवुड के दिग्गज कलाकार रॉबर्ट डाउनी जूनियर और ब्रैड पिट के बराबर है। बहरहाल, पत्रिका की इस सूची में पहलवान से अभिनेता बने ड्वेन जॉनसन शीर्ष पर हैं।
Bollywood actress Deepika Padukone, who herself battled depression, has joined hands with the Indian Psychiatric Society as its brand ambassador to spread awareness about mental health and help reduce the stigma associated with its ailments.
बालीवुड अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को इंडियन साइकैट्रिक सोसाइटी का ब्रांड अंबेसडर नियुक्त किया गया है। वह मानसिक स्वास्थ्य के बारे में जागरूकता फैलाएंगी और इससे जुड़ी समस्याओं को कम करने में मदद करेंगी। दीपिका किसी समय खुद अवसाद से जूझ चुकी हैं।
Andhra Pradesh became the first state in the country to launch DNA Index System (DIS) for DNA profiling of criminals. The system uses the latest DNA technology tool developed by IntegenX of United States.
आंध्र प्रदेश. अपराधियों के डीएनए प्रोफाइलिंग के लिए डीएनए सूचकांक प्रणाली (डिस्क) लांच करने वाला देश का पहला राज्य बन गया है। यह प्रणाली नवीनतम डीएनए प्रौद्योगिकी उपकरण का उपयोग करती है जोकि संयुक्त राज्य अमेरिका के इंटीजेनएक्स द्वारा विकसित है।
Two Indian-American women have been selected for the prestigious White House Fellow programme that offers first-hand experience of working at the highest levels of the US federal government.
भारतीय मूल की दो अमेरिकी महिलाओं को प्रतिष्ठित व्हाइट हाउस फैलो प्रोग्राम के लिए चुना गया है। इस कार्यक्रम के तहत उन्हें अमेरिकी संघीय सरकार के उच्च स्तरों पर काम करने का सीधा अवसर मिलेगा।
Actor Kamal Haasan has been chosen for the coveted French honour of Chevalier Award.
अभिनेता कमल हासन को फ्रांस के प्रतिष्ठित शेवलियर अवार्ड के लिए चुना गया है।
TRAI permitted the increment in the maximum validity period of mobile internet data packs to 365 days from 90 days.
ट्राई ने मोबाइल इंटरनेट डाटा पैक की अवधि की अधिकतम वैधता 90 दिन बढ़ाकर 365 दिन कर देने के अनुमति दे दी।
PV Sindhu became the first Indian player to win a silver medal in Rio Olympic. She was defeated by Spain’s Carolina Marin in the final match of Rio Olympic badminton women’s singles.
भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु रियो ओलंपिक में रजत पदक जीतने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनीं। रियो ओलंपिक की महिला एकल स्पर्धा के फाइनल मुकाबले में उन्हें स्पेन की कैरोलिना मारिन से शिकस्त मिली।
Private lender ICICI Bank has introduced a new mobile app product which allows customers to do banking transaction while using other application on mobile phones.
निजी क्षेत्र के आईसीआईसीआई बैंक ने एक नया मोबाइल ऐप उत्पाद पेश किया जिसके जरिए उपभोक्ता अपने मोबाइल फोन पर अन्य एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हुए भी बैंकिंग लेन देन कर सकेंगे।
After successfully launching the Roll on Roll off (RORO) service over the Ganga River, railways has started it in Tripura to transport petroleum products in the state.
गंगा नदी के लिए रोल ऑन रोल ऑफ (रोरो) सेवा सफलतापूर्वक शुरू करने के बाद रेलवे ने त्रिपुरा राज्य में पेट्रोलियम उत्पादों को लाने ले जाने के लिए इस सेवा की शुरूआत की।
Spiritual head of Boachasanvasi Akshar Purushottam Sanstha (BAPS), Swami Maharaj, passed away. He was 95.
बोचासणवासी अक्षर पुरुषोत्तम संस्थान (बीएपीएस) के प्रमुख और अक्षरधाम मंदिर का निर्माण कराने वाले स्वामी महाराज का निधन हो गया। वह 95 वर्ष के थे।
As part of ambitious plan to develop waterways and make the Ganga River navigable, Union Minister Nitin Gadkari laid the foundation stone of Rs 211-crore multi-modal terminal.
जलमार्गों के विकास तथा गंगा नदी को जहाज चलाने के अनुकूल बनाने की महत्वाकांक्षी योजना के तहत केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग तथा जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने 211 करोड़ रुपये के मल्टी मॉडल टर्मिनल की आधारशिला रखी।
Pakistan’s legendary former captain and batsman Hanif Muhammad died. He was 81.
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज हनीफ मुहम्मद का निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे ।
Cabinet gave ex-post facto approval to the amendments made to the Maternity Benefits Act, which aims to raise maternity leave for women from 12 weeks to 26 weeks. The Cabinet also gave ex-post facto nod to for amendments in the Factories Act.
कैबिनेट ने मातृत्व लाभ अधिनियम में पूर्व में किये गए संशोधनों को मंजूरी दे दी जिसका उद्देश्य महिलाओं के मातृत्व अवकाश को 12 सप्ताह से बढ़ाकर 26 सप्ताह करना है। कैबिनेट ने इसके साथ ही कारखाना अधिनियम में संशोधनों को भी मंजूरी दी।
China launched a new high-resolution Synthetic Aperture Radar (SAR) imaging satellite. The satellite will send accurate and clear pictures of earth. The satellite is capable of taking pictures of detailed scenarios of specific areas.
चीन ने एक नया और उच्च क्षमता वाला सिंथेटिक एपर्चर रडार (एसएआर) इमेजिंग उपग्रह लांच किया है। यह उपग्रह धरती की सटीक और स्पष्ट तस्वीरें भेजेगा। यह उपग्रह विशेष क्षेत्रों के विस्तृत परिदृश्य की तस्वीरें लेने में सक्षम है।
Reserve Bank (RBI) has kept the main interest rates unchanged in its third bi-monthly monetary policy review of the current financial year 2016-17.
रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने चालू वित्त वर्ष 2016-17 की तीसरी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा मुख्य ब्याज दरों को अपरिवर्तित रखा।
The Prime Minister, Narendra Modi, launched Mission ‘Bhagiratha’ at Komatibanda Village, Gajwel, in Medak District of Telangana. The scheme has been launched by the State Government with an objective to provide safe drinking water to all.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तेलंगाना के मेडक जिले के गजवेल स्थित कोमातीबंडा गांव में मिशन ‘भगीरथ’ का शुभारंभ किया। राज्य सरकार द्वारा यह योजना सभी को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू की गई है।
Vietnam posts that it has the 2nd fastest GDP growth rate per capita in the world since the 1990s behind only china.
1990 के दशक के बाद से ही वियतनाम, जीडीपी विकास दर प्रति व्यक्ति की तीव्र वृद्धि के मामले में चीन के बाद विश्व का दूसरा सबसे अधिक वृद्धि करने वाला राष्ट्र है।
Minister of Railways Shri Suresh Prabhu dedicated a “Rail Geet” (Railway Song) to the nation. This Geet has been composed by noted Music Director Shravan & has been sung by Udit Narayan and Kavita Krishnamurti.
रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभु ने एक रेल गीत राष्ट्र को समर्पित किया। इस गीत की रचना मशहूर संगीत निर्देशक श्रवण ने की है और यह उदित नारायण और कविता कृष्णमूर्ति द्वारा गाया गया हैं।
Famous singer Shubha Mudgal will be awarded with the 23rd Rajiv Gandhi National Sadbhavana Award for her outstanding contribution towards the promotion of communal harmony, peace and goodwill.
विख्यात गायिका शुभा मुद्गल को 23वां राजीव गांधी राष्ट्रीय सद्भावना पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। शुभा मुद्गल को यह पुरस्कार साम्प्रदायिक भाईचारा, शांति एवं सौहार्द को बढ़ावा देने में उनके अप्रतिम योगदान के लिए दिया जाएगा।
A very famous and long-time pending Goods and Services tax or GST Bill was passed in Rajya Sabha.
लंबे समय से अटके पड़े बहुचर्चित वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) विधेयक को राज्यसभा में पारित कर दिया गया।
The Board of Control for Cricket in India (BCCI) appointed former Supreme Court judge Markandey Katju as the head of a legal panel to guide the board in understanding the recommendations of the Lodha Committee which have been approved by the apex court.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) मार्कंडेय काटजू को खेल एवं प्रशासनिक सुधारों पर लोढ़ा समिति की सिफारिशों को समझने के लिए गठित कानूनी समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया।
Writer-politician and media personality MP Veerendra Kumar and author Kusum Khemani were awarded this year’s Kusumanjalis Sahitya Samman for their contribution to literature in Malayalam and Hindi, respectively.
लेखक-नेता और मीडिया हस्ती सांसद वीरेंद्र कुमार और लेखिका कुसुम खेमानी को क्रमश: मलयालम और हिंदी साहित्य में उनके योगदान के लिए इस साल का कुसुमांजली साहित्य सम्मान प्रदान किया गया।
Former Defence Minister Yuriko Koike will be the first women governor of Tokyo.
जापान की पूर्व रक्षामंत्री यूरिको कोइके टोक्यो की पहली महिला गवर्नर होंगी।
Prime Minister Shri Narendra Modi flagged off the RUN FOR RIO from Major Dhyan Chand National Stadium (MDCNS), India Gate to Jawaharlal Nehru Stadium (JNS), Lodhi Road.The Prime Minister also released a publication of SAI on “Indian Olympics Journey,” which carries interesting information on country’s Olympics achievements and preparations for the future.
प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिल्ली के मेजर ध्यान चाँद स्टेडियम से जवाहर नेहरु स्टेडियम तक की “रन फॉर रिओ” दौड़ को हरी झंडी दिखाई | प्रधानमंत्री ने भारतीय खेल प्राधिकरण का एक प्रकाशन “इंडियन ओलंपिक्स जर्नी” का विमोचन किया जो देश की ओलंपिक उपलब्धियों और भविष्य के लिए तैयारी पर दिलचस्प जानकारी देता है |
Finance Minister Arun Jaitley formally launched the wealth management services of State Bank of India (SBI) ‘SBI Exclusif’. Under this, services will also be given to the customers via telephone or via video call.
वित्त मंत्री अरुण जेटली ने भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) की संपदा प्रबंधन सेवायें ‘एसबीआई एक्सक्लुसिफ’ का औपचारिक शुभारंभ किया। इसके तहत ग्राहकों को टेलीफान या वीडियो कॉल के जरिये भी सेवायें दी जायेगी।
Four writers were given the Bharatiya Jnanpith’s 11th Navlekhan award for the year 2015. Amlendu Tiwari and Balram Kawant were awarded for their respective novels ‘Parityakt’, and ‘Sara Morila,’ while Om Naagar and Tasneem Khan were awarded for their non-fictions ‘Nib Ke Chire Se’ and ‘Yeh Mere Rahnuma’ respectively.
चार लेखकों को वर्ष 2015 के लिए भारतीय ज्ञानपीठ का 11वां नवलेखन पुरस्कार प्रदान किया गया। अमलेंदु तिवारी और बलराम कावंत उनके उपन्यास ‘परित्यक्त’ और ‘सारा मोरिला’ के लिए सम्मानित किये गए। जबकि ओम नागर और तसनीम खान को क्रमश: ‘नीब के चिरे से’ और ‘ये मेरे रहनुमा’ के लिए सम्मानित किया गया।
India inked the $1.1 billion deal with American defence and aerospace major Boeing to buy four ‘Poseidon-8I’ long-range maritime patrol aircrafts.
भारत ने अमेरिकी रक्षा और एयरोस्पेस क्षेत्र की कंपनी बोइंग के साथ चार ‘पोसीडोन-8I’ लंबी दूरी तक समुद्री निगरानी करने में सक्षम और पनडुब्बी रोधी युद्धक विमान की खरीद के लिए एक अरब डॉलर से अधिक के सौदे पर हस्ताक्षर किए।
Indian social activist Bezwada Wilson and musician TM Krishna will be awarded with the Ramon Magsaysay Award for the year 2016. Besides these two Indians, Conchita Carpio-Morales, Dompet Dhuafa, Vientiane Rescue and the four Volunteers of Japan Overseas Cooperation have been chosen for this award.
भारत के सामाजिक कार्यकर्ता बेजवड़ा विल्सन व संगीतकार टी.एम. कृष्णा को वर्ष 2016 के लिए रमन मैग्सेसे अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा। इन दो भारतीयों के अलावा कोंचिता कैर्पियो-मोरैल्स, डोंपेट डुआफा, वियंतीएन रेस्क्यू और जापान के ओवरसीज कोऑपरेशन के चार अन्य वालंटियर को इस अवार्ड के लिए चुना गया है।
Indian Institute of Technology (IIT) Bombay has moved up to rank 13 in the prestigious Quacquarelli Symonds (QS) University Rankings BRICS. Two other IITs which rank in the top 20 are IIT Delhi at 15th and IIT Madras at 19th.
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) बम्बई प्रतिष्ठित क्वाकक्वैरेली साइमंड्स (क्यूएस) यूनीवर्सिटी रैंकिंग ब्रिक्स में 13वें स्थान पर पहुंच गया है। शीर्ष 20 में शामिल दो अन्य आईआईटी में आईआईटी दिल्ली 15वें स्थान पर और आईआईटी मद्रास 19वें स्थान पर हैं।
Nepal’s Prime Minister K P Oli resigned from his post.
नेपाल के प्रधानमंत्री के पी ओली ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
The Odisha government said the Crime and Criminal Tracking Network System (CCTNS) would be made operational in all police stations by March 2017.
ओडिशा सरकार ने कहा कि क्राइम एंड क्रिमिनल ट्रैकिंग नेटवर्क सिस्टम (सीसीटीएनएस) मार्च तक सभी पुलिस थानों में चालू किया जाएगा |
Women and Child Development Minister of Rajasthan Anita Bhadel launched the ‘Lado Rani’ initiative run by the district administration for higher education of girls in Nagaur district.
राजस्थान की महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने नागौर जिले में बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा जिले में चलाई जा रही ‘लाडो-रानी’ योजना का शुभारंभ किया।
Federal Bank signed an agreement with Reliance Jio Money for one-click payment service. Reliance Jio money is a wallet application that will be launched soon for mobile devices where Federal bank will enable a direct payment option for its customers.
फेडरल बैंक ने वन-क्लिक भुगतान सेवा के लिए रिलायंस जियो मनी से गड़जोड़ किया। रिलायंस जियो मनी एक मोबाइल वालेट सुविधा है जिसे शीघ्र ही मोबाइल के लिए पेश किया जाएगा। फेडरल बैंक इसमें अपने ग्राहकों के लिए सीधे भुतगान की सुविधा देगा।
India and African country Tunisia signed an agreement for strengthening bilateral cooperation in the field of IT, telecom and digital economy.
भारत व अ्रफीकी देश ट्यूनिशिया ने आईटी, दूरसंचार व डिजिटल अर्थव्यवस्था में द्विपक्षीय सहयोग बढाने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
The Ministry of AYUSH has signed an agreement with World Health Organisation (WHO) for promotion of traditional Indian systems of medicine, including Yoga and Ayurveda, globally.
आयुष मंत्रालय ने योग एवं आयुर्वेद सहित भारतीय चिकित्सा पद्धतियों को वैश्विक स्तर पर प्रोत्साहन देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के साथ करार किया है।
Indian-origin former Singapore President S R Nathan has been conferred with the Outstanding Member of the South Asian Diaspora award for his dedicated and notable work in forging closer ties with India.
सिंगापुर के भारतीय मूल के पूर्व राष्ट्रपति एस आर नाथन को भारत के साथ निकट संबंध स्थापित करने के दिशा में उल्लेखनीय कार्य एवं समर्पण के लिए दक्षिण एशियाई प्रवासी समुदाय के उत्कृष्ट सदस्य के तौर पर सम्मानित किया गया है।
UNESCO listed Chandigarh’s Capitol Complex and Sikkim’s Khangchendzonga Park among its World Heritage Sites, approving all three nominations linked to India this session.
यूनेस्को ने चंडीगढ़ के केपीटोल कांप्लेक्स और सिक्किम के कंचनचंघा पार्क को अपने विश्व विरासत स्थलों में शामिल कर इस साल भारत से जुड़े तीनों नामांकनों को मंजूरी दे दी।
Vijender Singh beats Kerry Hope to clinch WBO Asia Pacific title.
भारत के दिग्गज पेशेवर मुक्केबाज विजेंदर सिंह ने कैरी होप को हराते हुए डब्ल्यूबीओ एशिया पसिफिक सुपर मिडलवेट चैम्पियन का खिताब अपने नाम किया।
Aziz Ansari became the first Indian-American to bag nomination for Emmy award. Aziz Ansari has made history as he has become the first Indian-American actor to land a lead comedy-acting Emmy nomination for his series “Master of None”.
अजीज अंसारी एमी पुरस्कार के लिए नामित होने वाले पहले भारतीय-अमेरिकी बने। अपने धारावाहिक ‘मास्टर ऑफ नन’ में दमदार भूमिका के लिए एमी में मुख्य हास्य अभिनेता का नामांकन हासिल कर भारतीय मूल के अमेरिकी अभिनेता अजीज अंसारी ने इतिहास रच दिया।
Theresa May took over as the new British Prime Minister to become the country’s second women Prime Minister after Margaret Thatcher.
टेरेसा मे ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री का पदभार संभाला जिससे वह मार्गरेट थचर के बाद प्रधानमंत्री बनने वाली दूसरी महिला हो गई हैं।
Bangladesh and India signed a landmark deal for the construction of a 1,320 megawatt coal fired power plant, the biggest project under bilateral cooperation that would mark the transition from electricity export to generation level.
भारत और बांग्लादेश ने 1,320 मेगावाट के कोयला आधारित विद्युत संयंत्र के निर्माण के लिये एक ऐतिहासिक समझौते पर हस्ताक्षर किए। यह दोनों देशों के बीच सहयोग से बनने वाली सबसे बड़ी परियोजना होगी। इससे दोनों देशों के बीच सहयोग बिजली के निर्यात से विद्युत उत्पादन की तरफ बढ़ गया है।
President Shri Pranab Mukherjee awarded renowned writer Dr. Raghuveer Chaudhari with the 51st Jnanpith Award.
राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने मशहूर लेखक डॉक्टर रघुवीर चौधरी को 51 वें ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित किया।
Maharashtra Chief Minister Devendra Fadnavis nominated Dr Irina Glushkova as the Honorary Ambassador for Maharashtra Tourism and Culture in Russia.
महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने डॉ इरिना ग्लूश्कोवा को रूस में महाराष्ट्र पर्यटन एवं संस्कृति का मानद दूत मनोनीत किया।
India to extend $92 million line of credit to Tanzania.
भारत तंजानिया के लिए 92 लाख $ लाइन ऑफ़ क्रेडिट का विस्तार करेगा .
Radhika Menon will become the first woman in the world to receive the Award for Exceptional Bravery at Sea from the International Maritime Organisation for saving the lives of seven fishermen, whose hopes of survival were all but over.
अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन सागर में असाधारण बहादुरी के लिए राधिका मेनन को पुरस्कृत करेगा। राधिका मेनन को ये पुरस्कार समुद्र में सात मछुआरों के जान बचाने को लेकर दिया जाएगा।
Export-Import Bank of India (Exim) extended USD 200 million (around Rs 1,350 crore) worth buyers credit (BC) to Senegal for construction of a 225 kV power transmission line.
भारतीय निर्यात-आयात (एक्जिम) बैंक ने सेनेगल को 20 करोड़ डॉलर (करीब 1,350 करोड़ रपये) की ऋण सुविधा दी। यह ऋण सुविधा उसे 225 किलोवाट की एक बिजली पारेषण लाइन बिछाने के लिए दी गई है।
Anil Ambani-led Reliance Group has appointed Juergen Hase the Group CEO for its Internet of Things (IoT) business..
अनिल अंबानी के नेतृत्व वाले रिलायंस समूह ने अपने इंटरनेट आफ थिंग्स (आईओटी) कारोबार के लिए जुएरगेन हसे को समूह का कार्यकारी नियुक्त किया है।
19 new faces were inducted in the cabinet of Prime Minister Narendra Modi. Smriti Irani has been shifted to the textile ministry from the Human resource Ministry and Prakash Javadekar will be the new Human Resource Minister.
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के मंत्रिपरिषद में 19 नये चेहरे शामिल हुए। स्मृति ईरानी को मानव संसाधन विकास मंत्रालय से हटाकर कपड़ा मंत्रालय की जिम्मेदारी सौंप दी गई। प्रकाश जावड़ेकर नए मानव संसाधन विकास मंत्री होंगे।
Government permitted Axis Bank to raise foreign shareholding to 74 per cent, entailing investment of around Rs 13,000 crore.
सरकार ने एक्सिस बैंक को विदेशी हिस्सेदारी बढ़ाकर 74 प्रतिशत करने की अनुमति दे दी। इससे करीब 13,000 करोड़ रपये का निवेश आएगा।
Australia’s prestigious University of New South Wales appointed former Indian diplomat and author Amit Dasgupta as its first India Country Director.
आस्ट्रेलिया के प्रतिष्ठित न्यू साउथ वेल्स विश्वविद्यालय ने पूर्व भारतीय राजनयिक और लेखक अमित दासगुप्ता को अपना पहला भारत निदेशक नियुक्त किया है।
Brave airhostess late Neerja Bhanot was conferred the ‘Bharat Gaurav Award’ at a function at the House of Commons in London.
साहसी विमान परिचारिका दिवंगत नीरजा भनोट को लंदन के हाउस ऑफ कॉमन्स में एक समारोह में ‘भारत गौरव अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया।
State Bank of India has inked agreements with the World Bank for a USD 625 million (around Rs 4,200 crore) facility to support grid connected rooftop solar programme in the country.
भारतीय स्टेट बैंक ने, देश में ग्रिड से जुड़े छतों पर सोलर कार्यक्रम का समर्थन करने के लिए 625 मिलियन अमरीकी डालर (करीब 4,200 करोड़ रुपये) का विश्व बैंक के साथ एक समझौता किया है।
State Bank of India (SBI) launched ‘SBI Mingle’. Through this medium, customers can access various banking services via social platforms like Facebook and twitter.
भारतीय स्टेट बैंक ने ‘एसबीआई मिंगल’ की शुरआत की। बैंक के ग्राहक इसके माध्यम से विभिन्न बैंकिंग सेवाओं का उपयोग फेसबुक व ट्वीटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म के जरिए कर सकेंगे।
Minister of Railways Shri Suresh Prabhakar Prabhu launched ‘NIVARAN portal’, an online system for redressal of service related grievance of serving and former railway employees.
रेल मंत्र