2017-03-04



India’s IT major Infosys appointed Board member R. Seshasayee Non-Executive Chairman in place of K.V. Kamath, who is set to take over as head of the ‘New Development Bank’ (NDB) of the BRICS group in July and resigned from the post with immediate effect.

भारत की प्रमुख सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी इंफोसिस ने आर. सेशासयी को गैर-कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है। हाल ही में ब्रिक्स देशों के ‘न्यू डेवलपमेंट बैंक’(एनडीबी) के पहले अध्यक्ष नियुक्त होने वाले के.वी. कामथ के पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा देने के बाद उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है।

Senior IAS officer Narendra Bhooshan was appointed as Mission Director, National Food Security Mission (NFSM). Bhooshan, a 1992 batch IAS officer of Uttar Pradesh cadre, is Joint Secretary in Department of Agriculture and Cooperation. He has been appointed to the post of Mission Director in NFSM upto July 10, 2016. The NFSM was launched in October 2007 and it envisages additional production of 25 million tonnes of food grains during 12th Five Year Plan (2012-17).

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी नरेंद्र भूषण ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन (एनएफएसएम) के मिशन निदेशक के रूप में पदभार संभाला। भूषण वर्ष 1992 के उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी हैं, वे कृषि सहयोग विभाग में संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं। वे इस पद पर 10 जुलाई 2016 तक बने रहेंगे। एनएफएसएम की शुरुआत अक्टूबर 2007 में हुई थी। इसने 12वीं पंचवर्षीय योजना (2012-17) के दौरान 25 मिलियन टन अतिरिक्त खाद्यान्न उत्पादन की परिकल्पना प्रस्तुत की है।

Noted footballer and Arjuna awardee C. Prasad passed away in Delhi following an ailment. Prasad had received the Arjuna award in 1971. He was 70 years old.

प्रसिद्ध फुटबॉलर और अर्जुन पुरस्कार विजेता सी. प्रसाद का दिल्ली में बीमारी के बाद निधन हो गया। उन्हें 1971 में अर्जुन पुरस्कार मिला था। वह 70 वर्ष के थे।

India and Belarus inked six agreements, including a Roadmap for India-Belarus Cooperation as President Pranab Mukherjee held talks with Belarusian counterpart Alexander V. Lukashenko. Besides the roadmap, the agreements include a protocol amending the agreement between the two sides for the Avoidance of Double Taxation and the Prevention of Fiscal Evasion. A MoU was inked between Bureau of Indian Standards and Belarus’ State Committee for Standardization on cooperation in the field of standardization and information support, and another MoU between Prasar Bharati and the National State Television and Radio Company of Belarus (Belteleradiocompany) for cooperation on broadcasting. Both sides also inked a MoU on cooperation between the Securities and Exchange Board of India and Belurusian ministry of finance and a MoU between India’s textiles ministry and the Belarusian State Concern for Manufacturing and Marketing of Light Industry Goods ‘Bellegprom’.

राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी बेलारूस यात्रा में बेलारूस के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वी. लुकाशेंको से मुलाकात की और इस दौरान दोनों देशों ने छह समझौतों पर हस्ताक्षर किए। इन समझौतों में से एक दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ाने की कार्ययोजना है। इसके अलावा दोहरे कराधान और वित्तीय चोरी निवारण समझौते में संशोधन के एक प्रोटोकॉल पर भी हस्ताक्षर हुए। भारतीय मानक ब्यूरो और बेलारूस के स्टेट कमिटी फॉर स्टैंडर्डाइजेशन ऑन कोऑपरेशन के बीच मानकीकरण और सूचना सहयोग के एक सहमतिपत्र पर हस्ताक्षर हुए। प्रसार भारती और बेलारूस की राष्ट्रीय राज्य टेलीविजन और रेडियो कंपनी (बेल्टेलेरेडियो कंपनी) ने प्रसारण में सहयोग के लिए एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए। दोनों देशों ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड और बेलारूस के वित्त मंत्रालय के बीच सहयोग तथा भारत के कपड़ा मंत्रालय और बेलारूस के प्रकाश उद्योग के उत्पादों के विनिर्माण और विपणन से संबंधित इकाई बेलेगप्रॉम ने भी एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर किए।

Bangladesh is set to honour former PM Atal Bihari Vajpayee for his outstanding support for the country’s independence from Pakistan in 1971 when he was a Lok Sabha member. Bangladesh will hand over Vajpayee’s “Friends of Bangladesh Liberation War Award” to Prime Minister Narendra Modi during his upcoming visit to the country from 6 June. Vajpayee, who is unwell, could not visit Bangladesh to receive the honour.

बांग्लादेश सन् 1971 में उसे पाकिस्तान से मुक्त कराने में भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के अतुलनीय योगदान के लिए उन्हें सम्मानित करेगा। उस समय वाजपेयी लोकसभा सदस्य थे। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब 6 जून को बांग्लादेश की यात्रा पर आएंगे तब उन्हें वाजपेयी का ‘फ्रेंड्स ऑफ बांग्लादेश लिबरेशन वार अवॉर्ड’ सौंपा जाएगा। वाजपेयी अस्वस्थ होने के कारण यह सम्मान प्राप्त करने के लिए बांग्लादेश नहीं आ सकते।

Service tax hike to 14% has become effective from 1st June 2015. Finance Minister Arun Jaitley in his Budget had proposed to raise service tax from 12.36 percent (including education cess) to 14 percent. The proposal takes effect from June 1.The tax is levied on all services, expect a small negative list. Some of the key services that will attract higher tax and hence become costlier are: railways, airlines, banking, insurance, advertising, architecture, construction, credit cards, event managemen, Mobile phones and tour operators.

सर्विस टैक्स (सेवा कर) में 14% बढ़ोतरी 1 जून 2015 से प्रभावी हो गयी है। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बजट में सर्विस टैक्स को 12.36 प्रतिशत से बढ़ाकर 14 प्रतिशत करने का प्रस्ताव किया था जो 1 जून से लागू हो गया है। जिन कुछ अहम सेवाओं पर अधिक सर्विस टैक्स लगेगा उनमें शामिल हैं, रेलवे, एयरलाइंस, बैंकिंग, बीमा, विज्ञापन, आर्किटेक्चर, कंस्ट्रक्शन, क्रेडिट कार्ड, प्रोग्राम मैनेजमेंट, मोबाईल फोन और टूर ऑपरेटर सेवाएं।

The Indian economy grew at 7.3% in 2014-15 due to improvement in the performance of both services as well as manufacturing sectors. However, the growth in 2014-15 was lower than the advance estimates of 7.4%. According to the data released by Central Statistics Office (CSO) the economic growth was 6.9% in 2013-14 as per the new series of national accounts with base year of 2011-12.

विनिर्माण और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में सुधार आने से 2014-15 में भारतीय अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.3 प्रतिशत रही। केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन (सीएसओ) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार इससे पहले अग्रिम आंकड़ों में वर्ष 2014-15 के दौरान 7.4 प्रतिशत वृद्धि रहने का अनुमान व्यक्त किया गया था। इससे पिछले वर्ष अर्थव्यवस्था में 6.9 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी। ये आंकड़े सीएसओ की नई श्रृंखला के अनुसार हैं जिसका आधार वर्ष 2011-12 है।

Singapore has appointed an Indian- origin businessman as its non-Resident High Commissioner to Sri Lanka. S. Chandra Das served as Singapore’s Ambassador to the Republic of Turkey, resident in Singapore, from 2006 to 2015. He had also previously served as Singapore’s Trade Representative from 1970 to 1972 in the USSR, the former Soviet Union.

सिंगापुर ने भारतीय मूल के एक उद्योगपति को श्रीलंका में अपना अनिवासी उच्चायुक्त नियुक्त किया है। एस. चंद्र दास इससे पूर्व 2006 से 2015 तक तुर्की में सिंगापुर के राजदूत रह चुके हैं। वे सोवियत संघ में वर्ष 1970 से 1972 तक सिंगापुर के व्यापार प्रतिनिधि के रुप में भी काम कर चुके हैं।

The Indian Academy of Paediatrics (IAP) in partnership with HealthPhone, Ministry of Women and Child Development (MWCD), Government of India and UNICEF, announced the formal launch of the IAP HealthPhone programme, the world’s largest digital mass education programme to tackle the challenge of malnutrition in women and children, at the national-level in India. IAP HealthPhone is a public private partnership initiative that is supported by Vodafone India. It is a unique programme that leverages the increasing penetration of mobile phones in the country to educate over 6 million girls and women between 13 and 35 years of age and their families on better health and nutrition practices by 2018.

इंडियन एकेडमी ऑफ पेडियाट्रिक्स (आईएपी) ने हेल्थफ़ोन, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय (एमडब्ल्यूसीडी), भारत सरकार और यूनिसेफ के साथ मिलकर आईएपी हेल्थफ़ोन प्रोग्राम का औपचारिक रूप से शुभारंभ किया। दुनिया के सबसे बडे डिजिटल व्यापक शिक्षा कार्यक्रम, आईएपी हेल्थफ़ोनप्रोग्राम भारत में राष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं और बच्चों में कुपोषण की चुनौती का मुकाबला करेगा। आईएपी हेल्थफोन सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र की संयुक्त साझेदारी पहल है, जो वोडाफ़ोन इंडिया द्वारा समर्थित है। यह एक अनूठा प्रोग्राम है, जिसके जरिए देश में मोबाइल फोन के बढते उपयोग का प्रभावी उपयोग किया जाता है, ताकि 13 से 35 वर्ष तक की 6 मिलियन से अधिक महिलाओं व उनके परिवारों को बेहतर स्वास्थ्य एवं पोषण के तौर-तरीकों के बारे में वर्ष 2018 तक शिक्षित किया जा सके।

Veteran filmmaker Subhash Ghai will be given the prestigious Lifetime Achievement honour at the upcoming International Indian Film Academy (IIFA) awards ceremony in Kuala Lumpur next month. Ghai, 70, who directed notable films like Kalicharan, Karz, Hero, Ram Lakhan and Taal, will be honoured for his outstanding contribution to Indian cinema and nurturing young talents through his media institution Whistling Woods.

नामी फिल्मकार सुभाष घई को अगले महीने कुआलालंपुर में आगामी आईफा पुरस्कार समारोह में प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट सम्मान से नवाजा जाएगा। ‘कालीचरण, ‘कर्ज, ‘हीरो, ‘रामलखन’जैसी सफल फिल्में निर्देशित करने वाले घई (70) को भारतीय सिनेमा में उनके बेहतरीन योगदान और अपने मीडिया संस्थान व्हिसलिंग वुड्स के जरिए युवा प्रतिभाओं को निखारने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

Scientists have developed a new drone navigation system that allows these aerial vehicles to navigate without relying on a GPS signal or trained personnel. With the goal of achieving autonomous flight of drones, Jose Martinez Carranza from the National Institute of Astrophysics, Optics and Electronics (INAOE) in Mexico, developed a vision and learning system to control and navigate them. Martinez structured an innovative method to estimate the position and orientation of the vehicle, allowing it to recognise its environment, hence to replace the Global Positioning System (GPS) for low-cost sensors such as accelerometers, gyroscopes and camcorders.

वैज्ञानिकों ने एक ऐसी ड्रोन प्रणाली विकसित की है जिसका संचालन बिना किसी जीपीएस संकेत या किसी प्रशिक्षित व्यक्ति की मदद के बिना किया जा सकेगा। मेक्सिको के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ एस्ट्रोफिजिक्स, ऑप्टिक्स एंड इलेक्ट्रॉनिक्स (आइएनएओई) के जोस मार्टिनेज कारंजा ने बिना किसी मदद के उड़ने वाले इस ड्रोन को नियंत्रित और उसके परिचालन की परिकल्पना की। मार्टिनेज ने एक नयी प्रणाली की संरचना तैयार की है। इस प्रणाली में वाहन की स्थिति और दिशा की जानकारी के लिए ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से निर्भरता खत्म हो जायेगी। इसके स्थान पर एक्सलरोमीटर, गायरोस्कोप या कैमकार्डर जैसे कम खर्च वाले सेंसरों का प्रयोग किया जा सकता है।

SBI Chief Arundhati Bhattacharya, ICICI bank head Chanda Kochhar, Biocon founder Kiran Mazumdar- Shaw and HT Media Chair Shobhana Bhartia are among the world’s 100 most powerful women, according to the Forbes’ annual list which is topped by German Chancellor Angela Merkel. Two women of Indian-origin PepsiCo Chief Indra Nooyi and Cisco Chief Technology and Strategy Officer Padmasree Warrior also make the list. Forbes’s 12th annual list of the 100 most influential women feature extraordinary entrepreneurs, visionary CEOs, politicians, celebrity role models, billionaire activists and pioneer philanthropists who are “transforming the world” and have been “ranked by dollars, media presence and impact”.

एसबीआई प्रमुख अरुंधति भट्टाचार्य, आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख चंदा कोचर, बायोकॉन संस्थापक किरण मजूमदार शॉ और एचटी मीडिया की चेयरमैन शोभना भरतिया दुनिया की सबसे शक्तिशाली महिलाओं में शामिल हैं। फोर्ब्स की सालाना सूची में इन्हें शीर्ष 100 में जगह मिली है। इसमें शीर्ष पर जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल रही हैं। भारतीय मूल की दो महिलाओं पेप्सिको की प्रमुख इंदिरा नूयी और सिस्को की मुख्य तकनीक और रणनीति अधिकारी पद्मश्री वारियर ने भी इस सूची में जगह बनाई है। फोर्ब्स की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की 12वीं सालाना सूची में असाधारण विशेषताओं वाली उद्यमियों, विजनरी सीईओ, राजनेताओं, सेलेब्रिटी रोल मॉडल, अरबपतियों और विचारकों को शामिल किया गया है, जो दुनिया को ‘नई दिशा दे रही हैं।

During his Budget Speech while presenting the General Budget 2015-16 in Parliament, the Union Finance Minister Arun Jaitley had announced that the PPP mode of infrastructure development has to be revisited, and revitalized, in which the major issue involved is rebalancing of risk. In pursuance of this announcement, a Committee under the Chairmanship of Dr. Vijay Kelkar, former Finance Secretary and Chairman, National Institute of Public Finance & Policy (NIPFP), New Delhi has been constituted. Infrastructure Development Finance Company (IDFC) shall provide secretarial assistance to the Committee. The Committee shall submit its report within a period of three months from the date of its Constitution.

संसद में ‘आम बजट 2015-16′ पेश करने के दौरान अपने बजट भाषण में केन्‍द्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली ने घोषणा की थी कि बुनियादी ढांचागत विकास के पीपीपी मॉडल पर नये सिरे से विचार किया जायेगा और इसमें नई जान फूंकी जायेगी। इसके तहत प्रमुख मसला जोखिमों को पुनर्संतुलित करना है। इस घोषणा पर अमल करते हुए डॉ. विजय केलकर, पूर्व वित्त सचिव एवं नई दिल्‍ली स्थित राष्‍ट्रीय सार्वजनिक वित्त एवं नीति संस्‍थान (एनआईपीएफपी) के अध्‍यक्ष, की अध्‍यक्षता में एक समिति गठित की गई है। ढांचागत विकास वित्त कंपनी (आईडीएफसी) समिति को सचिवीय सहायता मुहैया करायेगी। समिति अपने गठन की तिथि से तीन माह के भीतर अपनी रिपोर्ट पेश कर देगी।

Saurabh Kumar, an IFS officer of 1989 batch, was appointed as the next Indian Ambassador to Iran. The officer is currently posted as a Joint Secretary in the National Security Council Secretariat.

सौरभ कुमार को ईरान में भारत के अगले राजदूत के रूप में नियुक्त किया गया है। वह 1989 बैच के आईएफएस अधिकारी हैं। वर्तमान में कुमार राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद सचिवालय में एक संयुक्त सचिव के पद पर कार्यरत हैं।

Global money transfer major Western Union has renewed its 14-year-old partnership with India Post, which is now in the race to become a payments bank. After the renewed agreement, nearly 10,000 post offices will continue to serve as Western Union agents. People can continue to receive money sent from other locations through post offices.

वैश्विक मनी ट्रांसफर कंपनी वेस्टर्न यूनियन की भारतीय डाक के साथ 14 साल पुरानी साझेदारी का नवीकरण हो गया। भारतीय डाक फिलहाल पेमेंट बैंक बनने की दौड़ में शामिल है। नए समझौते के अनुसार देश के लगभग 10,000 डाकखाने वेस्टर्न यूनियन के एजेंट के एजेंट के रूप में काम करते रहेंगे। हालांकि समझौते की अवधि से संबंधित ब्योरा नहीं दिया गया है। लोग दूसरे स्थानों से भेजी गई धनराशि को डाकखानों के माध्यम से आगे भी प्राप्त करते रहेंगे।

Mumbai Indians’ (MI’s) won the eight edition of Indian Premier League (IPL) and clinched their second IPL title following a crushing 41-run win over Chennai Super Kings (CSK) in a lop-sided summit clash in Eden Gardens stadium in Kolkata. Mumbai Indians posted an imposing 202 for five as skipper Rohit Sharma (50) and Lendl Simmons (68) rattled up a 119-run stand off just from 67 balls after being invited to bat.

मुंबई इंडियंस ने इडेन गार्डन्स स्टेडियम में हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आठवें सीजन के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को 41 रनों से हराकर आईपीएल का अपना दूसरा खिताब जीता। मुंबई इंडियंस से मिले 202 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए सुपर किंग्स टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 161 रन ही बना सकी।

NRI billionaire Lakshmi Mittal-led ArcelorMittal partnered PSU giant SAIL to set up an automotive steel plant with an estimated Rs. 5,000 crore investment, taking a fresh shot at entering India after nearly a decade-long wait for its earlier projects to take off. The proposed JV will construct a state-of-the-art cold rolling mill and other downstream finishing facilities in India that will offer technologically advanced steel products to India’s rapidly growing automotive sector.

एनआरआई अरबपति लक्ष्‍मी मित्‍तल के नेतृत्‍व वाली आर्सेलर मित्‍तल भारत में 5,000 करोड़ रुपए के निवेश से एक ऑटोमोटिव स्‍टील प्‍लांट की स्‍थापना करेगी। इसके लिए कंपनी ने सरकारी कंपनी स्‍टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (सेल) के साथ संयुक्‍त उपक्रम बनाने का समझौता किया है। आर्सेलर मित्‍तल ने भारत में प्रवेश करने का यह कदम दस साल बाद उठाया है। प्रस्‍तावित संयुक्‍त उपक्रम के तहत भारत में स्‍टेट-ऑफ-दि-आर्ट कोल्‍ड रोलिंग मिल और अन्‍य डाउनस्‍ट्रीम फि‍नीशिंग सुविधाओं की स्‍थापना की जाएगी। यह स्‍टील प्‍लांट भारत के तेजी से विकसित हो रहे ऑटोमोटिव सेक्‍टर को तकनीकी रूप से आधुनिक स्‍टील उत्‍पादों की आपूर्ति करेगा।

China will be the largest shareholder in the newly floated Asia Infrastructure Investment Bank (AIIB) with a 30.85 per cent stake followed by India and Russia. Based on the AIIB members’ GDP weight in the world economy, China will become the bank’s largest shareholder, followed by India and Russia.

नए स्‍थापित होने वाले एशिया इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर इन्‍वेस्‍टमेंट बैंक (एआईआईबी) में सबसे ज्‍यादा 30.85 फीसदी हिस्‍सेदारी के साथ चीन सबसे बड़ा शेयरधारक होगा। चीन के बाद भारत और रूस का नंबर आएगा। एआईआईबी सदस्‍यों की वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था में उनकी जीडीपी हिस्‍सेदारी के आधार पर बैंक में चीन सबसे बड़ा शेयरधारक बन जाएगा। इसके बाद भारत और रूस सबसे बड़े शेयरधारक बनेंगे।

State Bank of India, country’s largest commercial bank, signed a Memorandum of Understanding (MoU) with e-commerce player Amazon to develop payment and e-commerce solutions for customers and small businesses. The bank is working on ways to enrich customers’ payment experience and opening up the windows of e-commerce to its SME customers through this tie-up.

देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक (एस.बी.आई.) ने ऑनलाइन भुगतान और ई-कॉमर्स के बढ़ते कारोबार के मद्देनजर अपने ग्राहकों को बेहतर सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से ऑनलाइन मार्केट प्लेस अमेजॉन के साथ करार किया है। इस करार के तहत बैंक और अमेजॉन, ग्राहकों तथा छोटे कारोबारियों के लिए विश्वसनीय, बाधारहित भुगतान और ई-सॉल्युशंस उपलब्ध कराने का बेहतर प्रयास करेंगे।

India has ranked 24th out of 70 countries in the first Environmental Democracy Index that is topped by Lithuania and evaluates nations’ progress in enacting laws to promote transparency, accountability and citizen engagement in environmental decision making. Lithuania, Latvia, Russia, the US, South Africa, the UK, Hungary, Bulgaria, Panama and Colombia are the top 10 nations in the list launched by Washington-based World Resources Institute (WRI) and Access Initiative.

भारत को पहले पर्यावरणीय लोकतंत्र सूचकांक (ईडीआई) में 70 देशों में 24वां स्थान मिला है और लिथुआनिया इसमें शीर्ष स्थान पर रहा है। यह सूचकांक पर्यावरण से जुड़े निर्णय लेने की प्रक्रिया में पारदर्शिता, जवाबदेही और नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए नियमों को लागू करने में किसी देश की प्रगति का आकलन करता है। वाशिंगटन के वर्ल्ड रिसोर्सेज इंस्टीट्यूट (डब्ल्यूआरआई) और एक्सेस इनीशिएटिव द्वारा कल जारी शीर्ष 10 देशों की सूची में जिन देशों के नाम हैं, वे इस प्रकार हैं- लिथुआनिया, लाटविया, रूस, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका, ब्रिटेन, हंगरी, बुल्गारिया, पनामा और कोलंबिया।

India Meteorological Department (IMD) and Power System Operation Corporation Ltd (POSOCO) have signed a memorandum of understanding (MoU) for optimum use of weather information and forecast in the power sector. The aim of MoU is to enable power operators, generators and utilities to make optimum use of their supply and generation capacities with knowledge of weather conditions obtained from IMD.

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने ऊर्जा क्षेत्र में मौसम की जानकारी तथा पूर्वानुमान के अधिकतम उपयोग के लिए पॉवर सिस्टम ऑपरेशन कार्पोरेशन लिमिटेड के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। समझौता ज्ञापन का उद्देश्य आईएमडी से प्राप्त मौसम की स्थिति की जानकारी के साथ पॉवर ऑपरेटरों, जनरेटरों और यूटिलिटियों को उनकी आपूर्ति और उत्पादन क्षमताओं का अधिकतम उपयोग करने में सक्षम करना है।

South Korea offered to provide $10 billion for infrastructure projects in India, including smart cities railways, power generation and various other sectors as Prime Minister Narendra Modi held talks with President Park Geun-hye and the two countries decided to elevate their ties to a special ‘strategic partnership’. Both sides agreed to increase their defence and security cooperation and also inked seven agreements, including on avoidance of double taxation and for cooperation between their National Security Councils.

दक्षिण कोरिया ने भारत को बुनियादी ढांचा विकास, स्मार्ट शहरों के विकास, रेलवे,बिजली उत्पादन और अन्य विविधीकृत क्षेत्रों के लिए 10 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की। इसके साथ ही दोनों देशों ने अपने द्विपक्षीय संबंध का स्तर बढा कर इसे ‘विशेष रणनीतिक भागीदारी’ के स्तर पर पहुंचाने पर सहमति जताई है। दोनों पक्षों ने उनके रक्षा और सुरक्षा सहयोग को बढावा देने पर सहमति जताते हुए सात समझौतों पर हस्ताक्षर किए जिनमें दोहरे कराधान से बचाव और उनके राष्ट्रीय सुरक्षा परिषदों के बीच सहयोग से संबंधी करार शामिल हैं।

India announced a US $1 billion credit line to Mongolia for infrastructure development as they upgraded their ties to “Strategic Partnership” and agreed to deepen defence cooperation besides exploring potential for tie ups in areas like the civil nuclear sector.

भारत ने मंगोलिया को उसके बुनियादी ढांचा विकास में सहयोग के लिए 1 अरब डॉलर की ऋण सुविधा की घोषणा की। वहीं, दोनों देशों के बीच अपने संबंधों को ‘रणनीतिक साझेदारी’ के स्तर तक ले जाने और असैन्य परमाणु क्षेत्रों में संभावना तलाशने के अलावा रक्षा सहयोग मजबूत करने पर भी सहमति बनी।

The growth in Indian economy is forecast to accelerate to 8.1 percent in 2015 and 8.2 percent in 2016, benefiting from the acceleration of infrastructure projects, strong consumer spending due to lower inflation and monetary easing and gradual improvements in market sentiments according to a United Nation’s annual report titled, Economic and Social Survey of Asia and the Pacific 2015 (UNESCAP).

संयुक्त राष्ट्र के एशिया तथा प्रशांत क्षेत्र के आर्थिक एवं सामाजिक सर्वेक्षण (यूएन इस्केप) की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार भारत की विकास दर वर्ष 2015 में 8.1 फीसदी रहेगी और 2016 में यह बढ़कर 8.2 फीसदी हो जाएगी। इस विकास का कारण बुनियादी ढांचा परियोजनाओं में तेजी आना, निम्न मुद्रास्फीति और मौद्रिक सहजता की वजह से अधिक उपभोक्ता व्यय तथा बाजार में सुधार है।

The government appointed M.J. Joseph as the Controller General of Accounts (CGA) in the Ministry of Finance. Joseph, a 1979 batch Indian Civil Accounts Service (ICAS) officer, was the Director General of the Bureau of Indian Standards (BIS). He succeeds Jawahar Thakur (ICAS-1979) who has been appointed as OSD (Accounting Reforms) in the office of CGA.

सरकार ने एम.जे. जोसेफ को वित्त मंत्रालय में लेखा महानियंत्रक (सीजीए) नियुक्त किया। जोसेफ 1979 बैच के भारतीय सिविल लेखा सेवा (आईसीएएस) के अधिकारी हैं। वह भारतीय मानक ब्यूरो में महानिदेशक हैं। नये पद पर वे जवाहर ठाकुर की जगह लेंगे। ठाकुर को सीजीए कार्यालय में विशेष अधिकारी (ओएसडी-एकाउंटिंग सुधार) नियुक्त किया गया है।

India’s first of its kind Tier-I Oil Spill Response Centre (OSRC) for Mumbai Port Trust (MBT), Jawaharlal Nehru Port Trust (JNPT) and ONGC’s facilities at Nhava and Uran (Maharashtra) was inaugurated. It was inaugurated by Union Minister of Road Transport & Highways and Shipping, Nitin Gadkari to tackle pollution and oil spills in and around Mumbai.

मुंबई पोर्ट ट्रस्ट (एमबीटी), जवाहरलाल नेहरू पोर्ट ट्रस्ट (जेएनपीटी) और ओएनजीसी केंद्रों के लिए भारत का अपनी तरह का पहला टीयर-1 ऑयल स्पिल रेस्पॉन्स सेंटर (ओएसआरसी) न्हावा और उरण (महाराष्ट्र) में उद्घाटित किया गया। मुंबई में और उसके आस-पास प्रदूषण और तेल रिसाव से निपटने के लिए सड़क परिवहन और राजमार्ग एवं जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने इसका उद्घाटन किया।

The whole world celebrated World Environment Day on 5 June 2015 – a day designated by the UN to raise awareness about environmental issues. United Nations Environment Programme (UNEP) celebrates the World Environment Day every year on 5 June. The theme of World Environment Day 2015 is ‘Seven Billion Dreams. One Planet. Consume with Care.’ Prime Minister Narendra Modi planted a Kadam tree at 7RCR on the occasion of World Environment Day to create awareness for environment.

पूरे विश्व ने 5 जून 2015 को विश्व पर्यावरण दिवस- पर्यावरण के मुद्दों के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र द्वारा नामित एक दिवस, मनाया। संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण कार्यक्रम (यूएनईपी) प्रत्येक वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाता है। विश्व पर्यावरण दिवस 2015 का विषय ‘सात अरब सपने। एक ग्रह। देखभाल के साथ उपभोग’ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर्यावरण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए अपने सरकारी निवास 7, रेसकोर्स रोड में कदम्ब का एक पौधा रोपा।

The Loan and Project Agreements for World Bank (IBRD) assistance of US$ 400 million for Tamil Nadu Sustainable Urban Development Project were signed between the Government of India/Government of Tamil Nadu and World Bank. The objective of the project is to improve urban services in participating Urban Local Bodies (ULBs) in a financially sustainable manner and to pilot improved urban management practices in selected cities. The total project size is US$ 600 million, out of which World Bank support is US$ 400 million.

तमिलनाडु सतत शहरी विकास परियोजना के लिए भारत सरकार/तमिलनाडु सरकार ने 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर की विश्‍व बैंक (आईबीआरडी) सहायता हेतु उसके साथ ऋण एवं परियोजना समझौते पर हस्‍ताक्षर किए। परियोजना का लक्ष्‍य स्थानीय शहरी निकायों (यूएलबी) को वित्‍तीय समर्थन देना है ताकि नागरिक सेवाओं में सुधार हो सके। इसके अलावा चुने हुए शहरों में शहरी प्रबंधन में सुधार करना भी समझौते के दायरे में है। पूरी परियोजना का आकार 600 मिलियन अमेरिकी डॉलर है, जिसमें से 400 मिलियन अमेरिकी डॉलर विश्‍व बैंक प्रदान करेगा।

India and the US signed a new strategically important 10-year defence framework pact (2015 Framework for the India-US Defence Relationship) envisaging joint development and manufacture of defence equipment and technology including jet engines, aircraft carrier design and construction. Both sides also finalised two project agreements for hi-tech mobile power source and next generation protective suits for chemical and biological warfare. The framework agreement was inked by Defence Minister Manohar Parrikar and visiting US Defence Secretary Ashton Carter.

भारत और अमेरिका ने रक्षा उपकरण के सह-विकास एवं उत्पादन तथा जेट इंजन, विमान वाहक पोत डिजाइन एवं निर्माण को ध्यान में रखते हुए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण 10 वर्षीय रक्षा रूपरेखा समझौते (भारत-अमेरिका रक्षा संबंध रूपरेखा 2015) पर हस्ताक्षर किया। दोनों पक्षों ने हाईटेक मोबाइल ऊर्जा सोत और रसायनिक एवं जैविक युद्ध के लिए अगली पीढ़ी के रक्षात्मक सूट के लिए दो परियोजना समझौतों को अंतिम रूप दिया। इस समझौते पर हस्ताक्षर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर और भारत की यात्रा पर आये अमेरिकी रक्षा मंत्री एश्टन कार्टर ने किया।

Reserve Bank of India issued its Second Bi-monthly Monetary Policy Statement, 2015-16. According to the statement Short-term lending rate (repo) has been cut by 0.25 percent to 7.25 percent. Consequently, the reverse repo rate under the LAF stands adjusted to 6.25 percent, and the Marginal Standing Facility (MSF) rate and the Bank Rate to 8.25 percent. Cash Reserve Ratio has been kept unchanged at 4 percent. Statutory Liquidity Ratio is retained at 21.5 percent. Inflation is expected to rise to 6 percent by January 2016. Growth forecast has been lowered to 7.6 percent for 2015-16 from 7.8 percent projected in April 2015.

भारतीय रिजर्व बैंक ने अपना दूसरा द्विमासिक मौद्रिक नीति वक्तव्य, 2015-16 जारी किया है। वक्तव्य के अनुसार अल्पकालिक ऋण दर (रेपो) में 0.25 प्रतिशत की कटौती की गई है जिसके कारण यह 7.25 प्रतिशत हो गयी है। अतः, एलएएफ के तहत रिवर्स रेपो दर 6.25 प्रतिशत हो गयी है, और सीमांत स्थायी सुविधा (एमएसएफ) दर तथा बैंक दर 8.25 प्रतिशत हो गयी है। नकद आरक्षित अनुपात को 4 प्रतिशत पर अपरिवर्तित रखा गया है। सांविधिक चलनिधि अनुपात 21.5 प्रतिशत पर बनाए रखा गया है। मुद्रास्फीति की दर में जनवरी 2016 तक 6 प्रतिशत तक की वृद्धि का अनुमान है। 2015-16 के लिए विकास के पूर्वानुमान को अप्रैल 2015 में अनुमानित 7.8 प्रतिशत से कम करके 7.6 प्रतिशत कर दिया गया है।

Former IOA Secretary General Lalit Bhanot has been elected vice-president of Asian Athletics Association (AAA) in China in the elections for the continental body. Bhanot was among 14 candidates from various countries for five posts of vice presidents.

भारतीय ओलंपिक संघ के पूर्व महासचिव ललित भनोट को चीन के वुहान में हुए चुनावों में एशियाई एथलेटिक्स संघ (एएए) का उपाध्यक्ष चुना गया। भारतीय एथलेटिक्स महासंघ की अनुशंसा पर चुनाव लड़ने वाले भनोट ने 14 उम्मीदवारों के बीच पांच में से एक उपाध्यक्ष का पद हासिल किया।

West Bengal government had initiated a plan to invest over Rs. 26,000 crore for the development of MSME and Textile sector. A separate textile policy of state was being formulated by the government. Under the plan MSME projects would be set up in joint ventures or through PPP model creating employment opportunities for six lakh people in the state. With this initiative there would be a massive improvement in the MSME sector and definitely the units like handloom, hosiery, zari and many other units.

पश्चिम बंगाल सरकार ने अति लघु, लघु व मझोले उद्यम (एमएसएमई) एवं कपड़ा क्षेत्र के विकास के लिए 26,000 करोड़ रपये से अधिक का निवेश करने की योजना शुरू की है। सरकार द्वारा राज्य की एक अलग कपड़ा नीति तैयार की जा रही है। योजना के तहत संयुक्त उद्यमों में या पीपीपी माडल के जरिए एमएसएमई परियोजनाएं लगाई जाएंगी जिससे राज्य में छह लाख लोगों के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन होगा। इस पहल से एमएसएमई क्षेत्र और हथकरघा, होजरी, जरी जैसी इकाइयों में निश्चित तौर पर बड़ा सुधार आएगा।

Super30 founder and mathematician Anand Kumar has been honoured in Canada for his pioneering work in the field of education. The Legislature of British Columbia, Canada has honoured the 42-year-old for his rare achievements to prepare the students from India’s underprivileged sections to take admission in higher institutions.

सुपर30 के संस्थापक और गणितज्ञ आनंद कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय कार्य को लेकर कनाडा में सम्मानित किया गया है। कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया की विधायिका ने भारत के प्रतिभावान गरीब विद्यार्थियों को उच्च संस्थानों में प्रवेश के लिए तैयार करने में उनकी अनोखी उपलब्धियों को लेकर उन्हें सम्मानित किया।

Two Indian-origin women find place in Forbes’ inaugural list of America’s 50 richest self made women. The first ever list of the America’s top 50 richest, self-made women as measured by their net worths included Facebook COO Sheryl Sandberg, media mogul Oprah Winfrey, Hewlett-Packard CEO Meg Whitman, singer Madonna and Beyonce Knowles, among others. India-born Neerja Sethi, with a net worth of 1.1 billion US Dollar, ranked 14th while London born Jayshree Ullal with 470 million US Dollar net worth comes at the 30th spot on the list. Neerja, co-founded IT consulting and outsourcing company Syntel with her husband, billionaire Bharat Desai. Jayshree is the president and CEO of Arista Networks.

भारतीय मूल की दो महिलाओं ने अपने दम पर सफलता के शिखर पर पहुंचने वाली अमेरिका की 50 सबसे धनी, महिलाओं की सूची में जगह बनाई हैं। अपनी तरह की इस पहली सूची में फेसबुक की मुख्य परिचालन अधिकारी शेरिल सैंडबर्ग, मीडिया जगत की हस्ती ओफ्रा विनफ्रे तथा गायिका बेयोन्स जैसी हस्तियां शामिल हैं। भारत में जन्मीं नीरजा सेठी 1.1 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ अपने दम पर सफलता हासिल करने वालों की सूची में 14वें स्थान पर हैं। वहीं लंदन में जन्मीं जयश्री उल्ला

Show more